सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में बक्सर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोकसभा सांसद अश्वनी चौबे, रोते हुए नज़र आ रहे हैं।
यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की तरफ से टिकट ना दिए जाने पर अश्वनी चौबे प्रेस कॉन्फ़्रेंस में रो पड़े।
X Post Archive Link
X Post Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो के कुछ की-फ़्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं।
NDTV द्वारा 17 जनवरी 2023 को पब्लिश न्यूज़ के अनुसार- केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य परशुराम चतुर्वेदी को याद करते हुए भावुक हो गए थे, जिनका बक्सर में निधन हो गया था।
Etv Bharat की रिपोर्ट के अनुसार- उन्होंने कहा था कि वह बिहार में नितीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार की कथित ‘किसान विरोधी’ और ‘गरीब विरोधी’ नीतियों के खिलाफ ‘मौन उपवास’ अभियान शुरू करेंगे।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि बीजेपी नेता अश्वनी चौबे के रोने का वीडियो हाल-फ़िलहाल का नहीं है। यह पिछले साल जनवरी 2023 का है। इसलिए, सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।