
ईसाइयों के लिए दुआ करने की अपील के साथ यूज़र्स का दावा है कि वीडियो उत्तर प्रदेश का है।
X Post Archive Link
X Post Archive Link
फै़क्ट-चेक:
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो के की-फ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं।
20 फ़रवरी 2023 को पब्लिश पंजाब केसरी की न्यूज़ के अनुसार- यह घटना पंजाब के संगरूर की है। अमरीक सिंह, मनी सिंह और गोपाल सिंह ने रास्ते में घेर कर लोहे की पाइपों से सोनू कुमार पर हमला कर दिया। इस दौरान उसके हाथ-पैर टूट गए।

इस घटना को दैनिक भास्कर, इंडियन एक्सप्रेस, टाइम्स ऑफ़ इंडिया और हिन्दुस्तान टाइम्स सहित अन्य मीडिया हाउसेज़ ने भी कवर किया है। इसमें पीड़ित ईसाई समुदाय से नहीं है।

indianexpress, timesofindia, bhaskar.com & indianexpress
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- इस घटना के संबंध में SHO अजय कुमार ने बताया था कि इस मामले में 6 व्यक्तियों पर इरादा-ए-कत्ल का मामला दर्ज किया गया है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो 2023 का है। इसमें कोई कम्यूनल एंगल नहीं है। इसलिए, सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।