सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के हवाले से एक दावा वायरल है। यूजर्स का दावा है कि आजम खान ने जेल से बयान जारी कर अखिलेश यादव पर उन्हें फंसाने का आरोप लगाया है। आजम ने मुस्लिमों से अपील किया है कि समाजवादी पार्टी के लोगों को मोहल्लों में घुसने ना दें। समाजवाादी पार्टी-बीजेपी एक हैं और बीएसपी को एकजुट होकर वोट करें।
इस दावे के साथ Times of Bsp नामक यूजर ने लिखा- “ब्रेकिंग न्यूज मुस्लिम नेता आजम खान जी ने जेल से बयान जारी किया कि अखिलेश यादव ने जेल से बचने के लिए मुझे जानबूझकर फंसाया, कहा मेरी मुस्लिम समाज को पुरजोर अपील सपा के लोगों को अपने मुहल्लों में ना घुसने दे, सपा बीजेपी एक है, बसपा को एकजुट वोट करें जय भीम जय बीएसपी”
Source- Times of Bsp
वहीं आजम खान के बयान के हवाले से एक अन्य यूजर ने भी ऐसा ही दावा किया है।
Source- Harbhagwan
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल दावे के संदर्भ में गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें आजम खान का ऐसा कोई बयान किसी विश्वसनीय मीडिया द्वारा प्रकाशित नहीं मिला। हालांकि हमें ‘आज तक’ और ‘टीवी-9 भारतवर्ष’ की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि अखिलेश यादव ने सीतापुर जेल में आजम खान से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच रामपुर लोकसभा सीट को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान आजम खान ने अखिलेश यादव से रामपुर से चुनाव लड़ने का आग्रह किया।
Source- Aaj Tak
Source- TV9 Bharatvarsh
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के बयान लेकर किया जा रहा दावा फेक है। आजम खान ने जेल से ऐसा कोई बयान जारी नहीं किया है। इसलिए यूजर्स का दावा फेक है।