सोशल मीडिया पर एक फोटो जमकर शेयर किया गया है। इस फोटो में सड़क पर भारी भीड़ को देखा जा सकता है। इस फोटो को शेयर करने वाले यूजर्स का दावा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में चेन्नई में लोगों का हुजूम सड़क पर उतर आया है।
इस फोटो को शेयर करते हुए Jeetu Burdak नामक एक्स यूजर ने लिखा- “यह तस्वीर बया करती है की तानाशाह का अंत निश्चित है… केजरीवाल की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ जनता सड़कों पर है”
Source- X
वहीं इस फोटो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी चेन्नई में केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन का बताकर ऐसे ही कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया। वायरल फोटो हमें ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के 20 जून, 2023 को किए गए एक फेसबुक पोस्ट में मिली। पटनायक ने कई तस्वीरों को शेयर किया है। नवीन पटनायक के अनुसार यह तस्वीरें भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की हैं।
पटनायक द्वारा रथयात्रा की शेयर की गई इन तस्वीरों में तीसरी तस्वीर को देखा जा सकता है, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स भ्रामक दावे के साथ चेन्नई में केजरीवाल के समर्थन में हुए विरोध प्रदर्शन का बता रहे हैं।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल तस्वीर चेन्नई में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ किए गए प्रदर्शन का नहीं, बल्कि ओडिशा में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।