सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक विचलित करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक ऐसे व्यक्ति के साथ मारपीट करते नज़र आ रहे हैं, जिसके शरीर पर कपड़ा नहीं है।
द् सेवियर नामक एक्स यूज़र ने वीडियो पोस्ट कर लिखा, “MUSLIM DELIVERY DRIVER ATTACKED IN INDIA” यानी भारत में एक मुस्लिम ड्राइवर पर हमला किया गया।
X Post Archive Link
अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स भी ऐसे ही दावे के साथ वीडियो शेयर कर रहे हैं।
X Post Archive Link
X Post Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल वीडियो की हकीकत जानने के लिए DFRAC टीम ने पहले इसे कुछ की-फ्रेम में कन्वर्ट किया। फिर उन्हें गूगल की मदद से रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं।
एनडीटीवी, जागरण, द प्रिंट और अमर उजाला की मीडिया रिपोर्ट
एनडीटीवी ने 22 फरवरी, 2024 को एक रिपोर्ट पब्लिश की थी, जिसका शीर्षक था,“Noida Delivery Boy Stripped, Assaulted Over Personal Dispute: Police” यानी पुलिस के अनुसार- व्यक्तिगत विवाद को लेकर नोएडा में डिलीवरी बॉय को नंगा करके पीटा गया। अधिकारियों के हवाले से एनडीटीवी ने बताया कि- नोएडा में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करने वाले एक व्यक्ति को कुछ व्यक्तिगत विवाद के कारण उसके परिचित लोगों ने कथित तौर पर उसके शर्ट उतार दिया और उसके साथ मारपीट की।
इसके अलावा, रिपोर्ट में बताया गया है कि पीड़ित का नाम अभय प्रताप है, जो उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर का रहने वाला है और यहाँ एक निर्माणाधीन इमारत में डिलीवरी एक्जीक्यूटिव के रूप में काम करता है।
वहीं, द प्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी और पीड़ित दोनों एक-दूसरे को जानते हैं। 9 फरवरी को किसी बात पर विवाद के चलते उनके बीच झगड़ा हो गया था। पीड़ित की शिकायत के आधार पर 9 फरवरी को सेक्टर-113 पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था।
Source: NDTV, Amar Ujala, The Print & Jagran
इसके अलावा, अमर उजाला और जागरण की मीडिया रिपोर्ट्स में भी उपरोक्त वायरल वीडियो के संदर्भ में यही तथ्य बताए गए हैं।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वीडियो में दिख रहा पीड़ित, मुस्लिम नहीं है। इसलिए, सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा ग़लत (#Fake) है।