सोशल मीडिया पर अल्पेश ठाकोर का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में नारा लगवा रहे हैं, मगर नारे के जवाब में जनता ‘मोदी-मोदी’ कह रही है।
मनोज श्रीवास्तव (@ManojSr60583090) नामक एक्स यूज़र ने वीडियो शेयर कर दावा किया कि- गुजरात के अहमद नगर में अल्पेश ठाकोर ने जनता से ‘राहुल गाँधी ज़िंदाबाद’ कहने को बोला मगर जनता ने ‘मोदी ज़िंदाबाद’ के नारे लगाए।
X Archive Post Link
फ़ैक्ट-चेक:
उपरोक्त वीडियो की पड़ताल के लिए DFRAC टीम ने पहले इसे कुछ की-फ्रेम में कन्वर्ट किया। फिर उन्हें रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसा ही वीडियो ‘गुजरात कांग्रेस’ के यूट्यूब चैनल पर 24 अक्टूबर 2017 को अपलोड मिला।
इस वीडियो में 33.31 मिनट पर, अल्पेश ठाकोर को लोगों से राहुल गांधी के समर्थन में नारा लगाने के लिए कहते हुए सुना जा सकता है, जहां दर्शक जवाब देते हैं, ‘राहुल गांधी ज़िंदाबाद’।
ज्ञातव्य हो कि फ़िलहाल अल्पेश ठाकोर गांधीनगर साउथ से भाजपा के विधायक हैं।
गुजरात क्षत्रिय ठाकोर सेना और ओबीसी-एससी-एसटी एकता मंच के अध्यक्ष अल्पेश ठाकोर 23 अक्टूबर 2017 को कांग्रसे में शामिल हो गए थे। वह 2017 गुजरात विधान सभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर राधनपुर से विधायक चुने गए थे।
9 अप्रैल 2019 को ठाकोर ने कांग्रेस छोड़ दी और 18 जुलाई 2019 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।
indiatoday, Indiatvnews & ndtv
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो 2017 का है, जिसे एडिट किया गया है, क्योंकि इसमें अल्पेश ठाकोर, लोगों से राहुल गांधी के समर्थन में नारा लगवा रहे हैं और लोग जवाब में ‘राहुल गांधी ज़िंदाबाद’ ही कह रहे हैं। इसलिए, सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा ग़लत है।