सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग, बुर्क़ा पहने मुस्लिम लड़कियों पर बाल्टी से पानी फेंक रहे हैं, जिससे वह डरकर भाग रही हैं।
यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि भारत में मुस्लिम लड़कियों को टेरराइज़्ड (आतंकित) किया जा रहा है।
Archive Link
X Archive Link
X Archive Link
X Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो के की-फ़्रेम को रिवर्स सर्च किया और यही वीडियो फेसबुक पेज Lanka Sun News द्वारा 24 फरवरी 2019 को अपलोड पाया।
इस पोस्ट में वीडियो के बारे में लिखा गया था कि श्रीलंका की ईस्टर्न यूनिवर्सिटी में रैगिंग हद से ज्यादा बढ़ गई है।
वहीं, DFRAC टीम को इस घटना पर तमिल में puthithu.com की एक न्यूज़ रिपोर्ट भी मिली।
रिपोर्ट के अनुसार- यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर एफ.सी. ने कहा था कि यूनिवर्सिटी में यह स्वीकार्य नहीं होगा। आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि श्रीलंका में 1998 में बने कानून के अनुसार शैक्षणिक संस्थानों में छेड़छाड़ और हिंसा के अन्य कृत्य अपराध की श्रेणी में आते हैं। जिसपर 10 साल की सज़ा हो सकती है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो भारत का नहीं, श्रीलंका है। 2019 में ईस्टर्न यूनिवर्सिटी में रैगिंग के दौरान छात्राओं पर फेंका गया था। इसलिए, सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।