सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इंद्रलोक में जहां एक पुलिसवाले ने सड़क पर नमाज अदा कर रहे नमाजियों को लात मारी थी, उसी जगह पर इस शुक्रवार को दोनों तरफ की सड़क को जाम कर नमाज अदा की गई। सोशल मीडिया यूजर्स इसे दिल्ली पुलिस को चुनौती बता रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए अखण्ड भारत संकल्प नामक यूजर ने लिखा- “ये तो खुल्लमखुल्ला @DelhiPolice को चुनौती है! इन्द्रलोक में पूरा रोड़ ब्लॉक कर पड़ी गयी जुम्मे की Namaz! लात मार कर अपराधियों को रोकने वालो को सस्पेंड करोगे तो वो सिर पर मुतेंगे। अब दोनो ओर की सड़क रोक दी है और अधिकारी बिलों में छुप गए है।”
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है, जिसे यहां, यहां और यहां क्लिक करके पढ़ा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो के संदर्भ में डीसीपी नॉर्थ दिल्ली (@DcpNorthDelhi) के ऑफिशियल एक्स हैंडल को देखा। यहां बताया गया कि वायरल वीडियो इस शुक्रवार का नहीं है। यह ईद का पुराना वीडियो है। सड़क के दोनों तरफ यातायात सामान्य था और ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी।
वहीं DFRAC की टीम ने इंद्रलोक में शुक्रवार को नमाज के संदर्भ में गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिसमें बताया गया है कि रमजान के पहले शुक्रवार को इंद्रलोक में शांतिपूर्वक नमाज अदा की गई। नमाजियों ने इस बार मस्जिद के अंदर ही नमाज अदा की है। हिन्दुस्तान अखबार की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार पिछले जुमे को हुए बवाल को देखते हुए इस शुक्रवार को इंद्रलोक में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी। रमजान के पहले शुक्रवार की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में अदा की गई। इस सप्ताह सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी गई। सभी नमाजी मस्जिद परिसर के भीतर ही रहे।
निष्कर्षः
डीसीपी नॉर्थ दिल्ली के स्पष्टीकरण और मीडिया रिपोर्ट्स से साफ है कि वायरल वीडियो इस शुक्रवार का नहीं, बल्कि ईद के मौके पर नमाज अदा करने का पुराना वीडियो है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।