पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को हाल ही में सिर में चोट लग गई थी। इस बीच सोशल मीडिया पर ममता बनर्जी की दो फोटो शेयर किया गया है। इन दोनों फोटो को इस प्रकार प्रदर्शित किया गया है, जैसे ममता बनर्जी के सिर पर चोट कहीं और लगी थी, जबकि बैंडेज कहीं और लगा है। पहले फोटो में देखा जा सकता है कि ममता बनर्जी के माथे के बीच में चोट लगी है, जबकि दूसरे फोटो में ममता के माथे के दाएं तरफ बैंडेज लगा है।
इन दोनों फोटो को शेयर कर शिव नामक यूजर ने लिखा- “Spot the difference” (अंतर पहचानिए)।
वहीं इस पोस्ट पर कमेंट में एक यूजर ने सवाल किया कि- चोट अपनी जगह से फिसल गई, जिसके जवाब में शिव ने हां कहा है। इसके अलावा इस फोटो के साथ ममता बनर्जी की चोट को घटिया पीआर स्टंट बताया जा रहा है।
एक अन्य यूजर ओसियन जैन ने इन्हीं दोनों फोटो को शेयर करते हुए लिखा- “चोट तो माथे के बीचों बीच लगी थी ये बैंडेज तो किनारे चिपका हुआ है,ये कौन सा जादू है??? बंगाल का काला जादू”
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम को ममता बनर्जी की बैंडेज वाली फोटो की जांच की। हमने पाया कि वायरल फोटो में एबीपी न्यूज का लोगो लगा है। जिसके बाद हमारी टीम ने एबीपी न्यूज पर इस वीडियो को देखा। यह वीडियो 24 जनवरी 2024 को बंगाली भाषा में हेडलाइंस के साथ पोस्ट किया गया था, जिसका हिन्दी अनुवाद है- “हादसे पर क्या बोलीं ममता?”
वहीं हमें इस घटना के संदर्भ में 24 जनवरी 2024 को प्रकाशित कई अन्य मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं। इंडिया टुडे के अनुसार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी, बर्धमान से कोलकाता लौटते समय एक मामूली कार दुर्घटना में घायल हो गई थीं। खराब मौसम के कारण ममता बनर्जी कार से लौट रही थीं। उनके काफिले के सामने अचानक एक कार आ गई थी, जिसके कारण ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे मुख्यमंत्री घायल हो गई थीं।
Source- ABP & India Today
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि ममता बनर्जी की चोट वाली फोटो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। दरअसल ममता बनर्जी 24 जनवरी 2024 को मामूली कार एक्सीडेंट में घायल हो गई थीं। वहीं हाल में ममता के सिर पर दोबारा चोट लगी थी। हालांकि चोट की सही वजहें सामने नहीं आ पाई हैं। इसलिए सोशल मीडिया यूजर ने दो अलग-अलग घटनाओं की फोटो को शेयर कर भ्रामक दावा किया है।