सोशल मीडिया पर हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स का दावा है कि विधानसभा में इस्तीफा देने के बाद मनोहर लाल खट्टर भावुक हो गए।
इस वीडियो को शेयर करते हुए शिवराज यादव नामक यूजर ने लिखा- “मनोहर लाल खट्टर के आंसू भारी पड़ेंगे मोदी जी! पहले शिवराज सिंह चौहान को रुलाया और अब खट्टर काका और साथ में अनिल बिज को भी!”
Source- X
वहीं इस वीडियो को प्रज्जवल पण्डरी नामक फेसबुक यूजर ने भी रील्स में शेयर कर ऐसा ही दावा किया है। इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो को शेयर किया है, जिसे यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो को कीफ्रेम्स में कन्वर्ट कर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें वायरल वीडियो के संदर्भ में कई मीडिया रिपोट्स मिलीं, जिसके अनुसार मनोहर लाल खट्टर का विधानसभा में भावुक होने का वीडियो 10 मार्च 2021 का है।
Source- Aaj Tak, Hindustan, NBT & News 18 Hindi
रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने महिला विधायकों के प्रति संवेदनहीनता दिखाई है, जिससे उनका मन काफी दुखी हुआ। खट्टर ने कहा, ‘8 मार्च को दुनिया ने शान से महिला दिवस को मनाया, हमारे सदन में भी ये मनाया गया। लेकिन जब मैं घर पहुंचकर टीवी देख रहा था, तो महिलाओं के साथ बंधुआ मजदूरों से भी बुरा व्यवहार किया गया।’ इस दौरान खट्टर भावुक हो गए।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि मनोहर लाल खट्टर के विधानसभा में भावुक होने का वीडियो हाल फिलहाल में सीएम पद और विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद का नहीं, बल्कि साल 2021 का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।