सोशल मीडिया पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में राहुल गांधी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि- “एक तरफ बीजेपी के लोग सबको एक साथ लाने की कोशिश कर रही हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी एक धर्म को दूसरे धर्म से बांट रहे हैं। एक जाति को दूसरी जाति से बांट रहे हैं। एक प्रदेश को दूसरे प्रदेश से बांट रहे हैं।”
इस वीडियो को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर बनाए गए एक पैरोडी अकाउंट ने शेयर किया है। इसने कैप्शन लिखा- “मैं कहा था ना कि राहुल गाँधी जी हमारा स्टार प्रचारक है और ये अकेला बीजेपी को जिताने के लिए काफी है l तो जाति, धर्म में नहीं बांटना है, अबकि बार 400 पार”
Source- X
वहीं इस वीडियो को इसी कैप्शन के साथ कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है, जिसे यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच की, तो पता चला कि राहुल गांधी के भाषण को एडिट करके अलग-अलग हिस्सों को इस प्रकार जोड़ा गया है, जिससे यह प्रतीत हो कि राहुल गांधी कांग्रेस की आलोचना कर रहे हैं। हमारी जांच में सामने आया कि वायरल वीडियो राहुल गांधी का मध्य प्रदेश के मुरैना में दिए भाषण का है। Rahul Gandhi के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को अपलोड किया गया है।
राहुल गांधी अपने संबोधन में 20:28 से 21:08 मिनट के ड्यूरेशन में कहते हैं- “एक तरफ बीजेपी के लोग एक धर्म को दूसरे धर्म से बांट रहे हैं। एक जाति को दूसरी जाति से बांट रहे हैं। एक प्रदेश को दूसरे प्रदेश से बांट रहे हैं। और दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी सबको एक साथ लाने की कोशिश कर रही है और यात्रा से एक लाइन में कांग्रेस पार्टी की पूरी की पूरी विचारधारा एक लाइन में आ गई। नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल दी है कांग्रेस ने।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि राहुल गांधी के भाषण के अलग-अलग हिस्सों को इस प्रकार जोड़ा गया, जिससे यह लगे कि वह कांग्रेस की आलोचना कर रहे हैं। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।