सोशल मीडिया पर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के एक्स हैंडल का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। इस स्क्रीनशॉट को शेयर करने वाले यूजर्स का दावा है कि मेलोनी ने अपने एक्स हैंडल पर नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखा है।
इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए Im..TaHeEeK… नामक यूजर ने लिखा- “अब ये क्या है..। मोदी जी का नया परिवार”
Source- X
वहीं जॉर्जिया मेलोनी के इस स्क्रीनशॉट को कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है। जिसे यहां क्लिक करके देखा जा सकता है। इसके अलावा कई यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि क्या यह सही है? डूंगर सिह नामक यूजर ने सवाल पूछते हुए लिखा- “इटली की मैडम #Meloni ने क्या लिखा? क्या यह सच है?”
Source- X
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल दावे की जांच के लिए जॉर्जिया मेलोनी के ऑफिशियल एक्स हैंडल @GiorgiaMeloni को देखा। हमारी टीम ने पाया कि मेलोनी ने अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ नहीं लिखा है।
वहीं गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें ऐसी कोई न्यूज नहीं मिली, जिसमें यह बताया गया हो कि मेलोनी ने एक्स हैंडल पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ का लिखा है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक में सामने आया कि इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ नहीं लिखा है। जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि सोशल मीडिया यूजर्स मेलोनी के एक्स हैंडल का एडिटेड फोटो शेयर कर रहे हैं। इसलिए यूजर्स का दावा फेक है।