सोशल मीडिया साइट्स पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा। इसमें देखा जा सकता है कि सड़क के बड़े बड़े गढ्ढों में पानी भरा हुआ है, और गाड़िया जंप करते हुए गुज़र रही हैं।
सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा है कि- यह वीडियो उत्तर प्रदेश की राजधानी, लखनऊ का है।
Rumaisa Anam ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर लिखा, “मुस्कुराइये आप उत्तर प्रदेश की स्मार्ट सिटी लखनऊ में हैं…”
X Post Archive Link
अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा भी वायरल वीडियो लखनऊ का बताकर शयेर किया जा रहा है।
X Post Archive Link
X Post Archive Link
X Post Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल वीडियो के की-फ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर #DFRAC टीम ने यही वीडियो चार साल पहले 10 जुलाई 2020 को Daily Content पर कैप्शन- ‘CRAZY Big Pot Holes in China that are like Craters’ (यानी चीन में बड़े बड़े गढ्ढे) के साथ अपलोड किया गया था।
Archive Link
John POtts नामक एक फ़ेसबुक यूज़र ने यूट्यूब के लिंक को शेयर किया है।
वीडियो में चीनी भाषा में लगे बैनर आदि भी देखे जा सकते हैं, जिससे साफ हो जाता है कि यह वीडियो चीन का है।
निष्कर्ष:
dfrac
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो पुराना है और यह लखनऊ का नहीं है। कुछ यूजर्स ने इसे चीन का बताया है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।