सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (@X ,@instagram) पर आंध्र प्रदेश चुनाव 2024 पर ऑपिनियन पोल को दर्शाने वाला, ABP Live के लोगो के साथ एक ग्राफिकल इमेज शेयर किया जा रहा है। दावा है कि- एबीपी-सीवोटर ने आंध्र प्रदेश चुनाव 2024 से पहले सीटों की संख्या का अनुमान लगाया है, जिसके अनुसार- सत्ताधारी पार्टी YSRCP को 142, TDP/JSP को 33 जबकि अन्य को शून्य सीट पर जीत मिल सकती है।
वाईएसआरसीपी यूथ नामक एक एक्स अकाउंट ने इस ग्राफिकल इमेज को #YSJagan #YSJaganAgainIn2024 हैशटैग के साथ पोस्ट किया है।
Source: YSRCP Youth On X
इसके अलावा, यही ग्राफिकल इमेज इंस्टाग्राम पर भी कई यूज़र्स द्वारा ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया गया था।
Source: Instagram
Source: Instagram
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने वायरल ग्राफिकल इमेज की जांच की और पाया कि एबीपी न्यूज़ के एक्स हैंडल ‘@abplive’ ने इसका खंडन करते हुए बताया है कि आंध्र प्रदेश चुनाव 2024 पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एबीपी-सीवोटर सर्वे मनगढ़ंत है।
Source: Abp live on X
इसके अलावा, हमें एबीपी की एक हालिया मीडिया रिपोर्ट भी मिली जिसमें बताया गया है कि यह पोस्ट (ग्राफिकल इमेज) फर्ज़ी है और एबीपी नेटवर्क या उसकी किसी सहायक कंपनी ने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव 2024 के संबंध में ऐसा कोई डेटा जारी नहीं किया है। एबीपी नेटवर्क इसके लिए कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेता है। व्हाट्सएप और अन्य प्लेटफार्म पर व्यापक रूप से प्रसारित किया जा रहा यह डेटा पूरी तरह से मनगढ़ंत और झूठा है।
Source: ABP live
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि आंध्र प्रदेश 2024 चुनाव को लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा ग़लत है।