सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री अपनी जान जोखिम में डालते हुए ट्रेन की छत पर बैठकर सफर कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए ‘क्राइम रिपोर्ट्स इंडिया’ नामक यूजर ने दावा किया है कि यह वीडियो यूपी-बिहार के लोगों का पंजाब और दक्षिणी भारत के राज्यों में जाने का है।
Source- Crime Reports India
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो का फैक्ट चेक किया। वीडियो के संदर्भ में हमें ‘नवभारत टाइम्स’ की एक रिपोर्ट मिली। जिसमें इस वीडियो को बांग्लादेश के बिलासपुर का बताया गया है। वहीं इस वीडियो को बांग्लादेश के एक यूट्यूब चैनल ‘BD Train Express’ ने बांग्लादेश के दीवानगंज-बिलासपुर का बताकर अपलोड किया है।
Source- NBT & BD Train Express
इन रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मामला बांग्लादेश के बिलासपुर का है, जहां सैकडों लोग ट्रेन की छत से लेकर उसके अंदर सवार नजर आ रहे हैं। एक तरफ इस हैरतअंगेज दृश्य को देखकर लोग दंग हैं, तो कुछ यूजर्स मजाकिया टिप्पणी कर रहे हैं।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल वीडियो भारत का नहीं, बल्कि बांग्लादेश का है। इसलिए ‘क्राइम रिपोर्ट्स इंडिया’ का दावा भ्रामक है। आपको बता दें कि ‘क्राइम रिपोर्ट्स इंडिया’ के हैंडल से लगातार फेक और भ्रामक सूचनाएं शेयर की जाती है। जिस पर DFRAC ने विस्तृत रिपोर्ट शीर्षक- Exposing the hateful & biased narrative of Crime Reports India भी प्रकाशित किया है।