सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर के साथ दावा किया गया है कि प्रदर्शनकारी किसानों पर पुलिस ने पैलेट गन का इस्तेमाल किया है, जिसमें एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है। वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि घायल युवक के चेहरे और आंखों पर पैलेट गन के छर्रे लगे हैं।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए दीपेश चौधरी नामक यूजर ने लिखा- “अन्नदाता अपनी किसानी को बचाये रखने के लिए आंदोलनरत है और किसानी का आने वाला भविष्य सरकार की तानाशाही के चलते लहूलुहान है। पैलेट गन का इस्तेमाल वर्जित है मगर इस्तेमाल तो हो रही है धड़ल्ले से पुलिसिया बर्बरता में”
Source- X
वहीं इस फोटो को कई अन्य यूजर्स द्वारा पुलिस का किसान प्रदर्शन में पैलेट गन के इस्तेमाल का बताकर शेयर किया गया है। जिसे यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें ‘द न्यू इंडियन एक्सप्रेस’ की 13 जुलाई 2016 की एक रिपोर्ट मिली। जिसमें बताया गया है कि घायल युवक का नाम इमरान अहमद पारे है, जो कश्मीर में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान छर्रों की चपेट में आने से घायल हो गया था।
Source- The New Indian Express
वहीं ‘टाइम्स ऑफ इंडिया‘ ने 30 जुलाई 2016 को तत्कालीन गृहमंत्री राजनाथ सिंह का एक इंटरव्यू प्रकाशित किया था। इस इंटरव्यू में पैलेट गन के इस्तेमाल को लेकर सवाल पूछे गए थे। इस इंटरव्यू में भी वायरल फोटो को प्रकाशित किया गया था।
Source- TOI
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल तस्वीर किसान प्रदर्शन की नहीं, बल्कि साल 2016 में कश्मीर प्रदर्शन में घायल युवक इमरान अहमद पारे की है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।