सोशल मीडिया पर एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। इस ट्वीट में लिखा है- “बीजेपी के मुख्य वोटर हैं हिन्दू लड़के। सभी मुस्लिम लड़कियों से गुजारिश है अगले 6 महीने तक हिंदू लड़कों को प्रेम जाल में फंसाओ फिर कांग्रेस को वोट देने के लिए मनाओ, जिससे बीजेपी हार जायेगी।”
अंसार अहमद वली (@Ansar2ali2) नामक यूजर के ट्वीट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए डॉ. सैयद रिजवान अहमद ने लिखा- ये कैसा मास्टरस्ट्रोक है यार”
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने पाया कि @Ansar2ali2 नामक हैंडल फिलहाल एक्टिव नहीं है। वहीं हमने पाया कि @Ansar2ali2 हैंडल में इस्तेमाल की गई तस्वीर मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी की है, जो उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड की गई है। शहाबुद्दीन रज़वी ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष और ऑल इंडिया तंजीम उलेमा-ए-इस्लाम के महासचिव हैं।
इसके अलावा हमने पाया कि मौलाना शहाबुद्दीन रजवी की इस फोटो के साथ कई मीडिया रिपोर्ट्स भी हैं।
Source- Dainik Jagran
वहीं हमारी टीम ने मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि उनकी फोटो का गलत इस्तेमाल किया गया था। उन्होंने कहा कि वह फेक न्यूज फैलाने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई करेंगे।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी की फोटो का गलत इस्तेमाल कर @Ansar2ali2 नामक फेक ट्विटर अकाउंट बनाकर फेक ट्वीट किया गया था। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा फेक है।