सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें कुछ लोग राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान कर रहे हैं।
यूज़र्स प्रश्न कर रहे हैं कि देश के तिरंगे का अपमान करने वाले किसान कैसे हो सकते हैं?
भारत तक नामक एक्स यूज़र ने वीडियो शेयर कर लिखा,“देश के तिरंगों को पैरों से मारने वाले किसान कैसे हो सकते है? जिन्हे अपने राष्ट्रध्वज अपने देश के तिरंगा का सम्मान करने नहीं आता वो किसन कैसे हो सकता है?#FarmerProtestInDelhi”
X Post Archive Link
X Post Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो के कुछ की-फ़्रेम को रिवर्स सर्च किया तो हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनके अनुसार- वीडियो भारत का नहीं है। कनाडा में कुछ खालिस्तानी अलगाववादियों ने पिछले साल 2023 में तिरंगे का अपमान किया था। उन्होंने तिरंगे में गेंद बांधकर किक मारा था।
X Post Archive Link
वहीं, इस संदर्भ में पड़ताल को दौरान DFRAC टीम ने पाया कि खालिस्तान समर्थकों ने जुलाई 2023 में कनाडा के टोरंटो में भारतीय वाणिज्य दूतावास के सामने विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने तिरंगे का अपमान किया था। भारतीयों ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ टोरंटो में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों का मुकाबला किया था।
ग़ौरतलब है कि ‘@bharattak_’ और ‘@Bharat__Tak’ दो अलग अलग एक्स अकाउंट हैं। पहला मीडिया कंपनी इंडिया टूडे ग्रूप का हिस्सा है, जबकि दूसरा ‘@bharattak_’ का पैरोडी अकाउंट है।
निष्कर्ष:
DFRAC के फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो भारत का नहीं, कनाडा का है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स इसे भ्रामक दावे के साथ शेयर किए जा रहे हैं।