सोशल मीडिया पर वायरल कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्हें यह कहते सुना जा सकता है कि-‘ऐ राहुल बाबा, स्कूल जाओ स्कूल और स्कूल में जाके पढ़ना सीखो, राष्ट्रवाद और राष्ट्रद्रोह में फर्क़ सीखो।’
यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस छोड़ने से पहले सिद्धू ने राहुल गांधी की आलोचना की।
X Post Archive Link
X Post Archive Link
X Post Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल वीडियो में इंडिया टीवी का लोगो नज़र आ रहा है। DFRAC टीम ने कुछ खास की-वर्ड की मदद से सर्च किया और वीडियो को यूट्यूब पर 13 साल पहले 8 अक्तूबर 2010 को अपलोड पाया।
दर असल तब नवजोत सिंह सिद्धू BJP में थे और वायरल वीडियो गुजरात में नगर निगम चुनाव के प्रचार का है, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तुलना स्टुडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ़ इंडिया (SIMI/सिमी) से किए जाने पर प्रतिक्रिया दी थी।
dfrac
मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- नवजोत सिंह सिद्धू ने साल 2004 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी, जब वो अमृतसर से सांसद चुने गए थे।
साल 2014 में BJP ने अमृतसर से सिद्धू को लोकसभा का उम्मीदवार नहीं बनाया। बाद में उन्हें राज्यसभा भेज दिया गया। वर्ष 2016 में वो बीजेपी से अलग हो गए।
फिर कुछ ही महीनों के बाद 2017 में उन्होंने कांग्रेस ज्वॉइन कर लिया। फिलहाल वह कांग्रेस में ही हैं।
निष्कर्ष:
DFRAC के फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि नवजोत सिंह सिद्धू का वायरल वीडियो पुराना (2010) है, तब वह BJP में थे, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का सिद्धू द्वारा कांग्रेस छोड़ने से पहले राहुल गांधी की आलोचना करने का दावा, संदर्भहीन और भ्रामक है।