सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर दावा किया गया है कि यह पश्चिम बंगाल के संदेशखाली का है, जहां TMC के गुंडों द्वारा एक हिन्दू महिला उठाई गई। जिसके बाद यह गुंडा जिहादी विक्ट्री साइन दिखा रहा है। यूजर्स इस फोटो को शेयर कर ममता बनर्जी की सरकार को कटघरे में खड़े कर रहे हैं।
इस फोटो को शेयर करते हुए मनोज श्रीवास्तव नामक यूजर ने लिखा- “सन्देशखाली-पश्चिम बंगाल. टीएमसी के गुण्डों द्वारा उठाई गई एक हिन्दू महिला. यह गुण्डा जेहादी विक्ट्री का चिह्न दिखा रहा है. ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल को पाकिस्तान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. टीएमसी हिन्दुओं पर अत्याचार कर रहे हैं किसी कि बहन बेटी बहु सुरक्षित नहीं.”
Source- Manoj Srivastava
वहीं इस फोटो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है। जिसे यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। हमारी जांच में सामने आया कि यह फोटो तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार रवि तेजा की 2006 में आई फिल्म ‘Vikramarkudu’ की एक सीन का स्क्रीनशॉट है। जो हिन्दी डबिंग में ‘Pratighat-A Revenge’ से अपलोड है। इस फिल्म के टाइम ड्यूरेशन 1:06:36 (1 घंटा 6 मिनट 36 सेकेंड) पर वायरल फोटो को देखा जा सकता है। यह सीन फिल्म में एक गुंडे द्वारा पुलिसवाले की पत्नी के यौन शोषण का है।
Source- Ultra Cinema
वहीं फिल्म ‘Vikramarkudu’ का हिन्दी में रीमेक साल 2012 में ‘राउडी राठौर’ (Rowdy Rathore) बनी है। इस फिल्म के मुख्य किरदार अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल फोटो पश्चिम बंगाल के संदेशखाली का नहीं, बल्कि अभिनेता रवि तेजा की फिल्म ‘Vikramarkudu’ का स्क्रीनशॉट है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।