देश में लोकसभा के चुनाव नजदीक आ रहे हैं। सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में भी जुटी हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर लोकसभा चुनावों को लेकर एक लेटर वायरल हो रहा है। इस लेटर में बिहार में लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में होने की बात कही गई है।
इस लेटर को शेयर करते हुए Educators of Bihar नामक यूजर ने लिखा- “लोक सभा इलेक्शन डेट”
Source- X
वहीं इस लेटर को कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है।
Source- X
फैक्ट चेकः
वायरल लेटर की सच्चाई जानने के लिए DFRAC की टीम ने @ECISVEEP की वेबसाइट विजिट किया। लेकिन चुनावों को लेकर हमें ऐसा कोई ऐलान नहीं मिला। वहीं हमारी टीम ने @CEOBihar की वेबसाइट भी चेक की, लेकिन यहां कोई लोकसभा चुनाव की तारीखों के संदर्भ में ऐसा कोई ऐलान नहीं है।
वहीं हमने पाया कि वायरल पत्र में जो चुनाव के चरण और लोकसभा सीटों पर मतदान की तारीख दी गई है, वह 2019 के लोकसभा चुनाव से मैच कर रही है। जिसे @DainikBhaskar की रिपोर्ट में देखा जा सकता है। इसके अलावा हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें यह बताया गया हो कि देश और बिहार में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।
Source- Dainik Bhaskar
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार लोकसभा चुनावों के संदर्भ में कोई ऐलान नहीं किया है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।