सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक दो महिलओं के साथ छेड़खानी कर रहे हैं। यूज़र्स दावा का है कि- वीडियो पश्चिम बंगाल का है, जहां हिंदू महिलाओं की यह स्थिति है, जबकि प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद एक महिला हैं।
X Post Archive Link
उपरोक्त दावे के साथ यही वीडियो पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
X Post Archive Link
X Post Archive Link
Post Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो के कुछ की-फ्रेम को रिवर्स सर्च किया। टीम को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनके अनुसार- वीडियो 2017 का है। रामपुर के टांडा थाना छेत्र में यह घटना हुई थी, जिसमें 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर रामपुर पुलिस ने 4 को गिरफ्तार भी किया था।
Indianexpress, livehindustan, hindustantimes & ABP
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- प्रमुख सचिव (गृह) अरविंद कुमार सिंह ने बताया था कि इस मामले में 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसमें से मुख्य आरोपी शहनवाज को गिरफ्तार किया गया था तथा मामले की जांच की जा रही थी।
निष्कर्ष:
DFRAC के फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि महिलाओं के साथ छेड़खानी का वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल का नहीं है, बल्कि यह घटना उत्तर प्रदेश के रामपुर ज़िले की है। इसलिए, सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।