Home / Misleading / क्या हल्दवानी में पुलिस कर रही है घरों में घुसकर फ़ायरिंग? पढ़ें, फ़ैक्ट-चेक

क्या हल्दवानी में पुलिस कर रही है घरों में घुसकर फ़ायरिंग? पढ़ें, फ़ैक्ट-चेक

उत्तराखंड के हल्द्वानी में मदरसा हटाने के दौरान 8 फरवरी की शाम हिंसा भड़क गई थी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो, इस संकेत के साथ शेयर किया जा रहा है कि- हल्दवानी में पुलिस घरों में घुस कर फ़ायरिंग कर रही हैं।

फ़रीदी नामक एक्स यूज़र ने वीडियो शेयर कर सवाल किया कि- क्या #Haldwani में पुलिस सिविलियन (नागरिकों) के घरों में भी फ़ायरिंग कर रही है?

X Post Archive Link

फ़ैक्ट-चेक

DFRAC टीम ने वायरल वीडियो के कुछ की-फ्रेम को रिवर्स सर्च किया और पाया कि इज़राइली टीवी चैनल i24NEWS English ने यह बताते हुए 31 जनवरी 2024 को यही वीडियो #X पर पोस्ट किया था कि @IDF  ने PIJ रॉकेट निर्माण सुविधा को नष्ट कर दिया, #Gaza में UNWRA बैग में रॉकेट सामग्री मिली।

X Post Archive Link

निष्कर्ष:

DFRAC के इस के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो, उत्तराखंड के हल्दवानी का नहीं है, बल्कि यह ग़ाज़ा के खान यूनुस का है।

Tagged: