सोशल मीडिया एक्स पर शेयर एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला को एक युवक ने धक्का देकर चलती ट्रेन के सामने गिरा दिया, जिसके बाद पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर महिला की जान बचाई। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया गया है कि एक मुस्लिम हमलावर ने महिला को धक्का दिया था।
इस वीडियो को शेयर करते हुए रवि अग्रवाल नामक यूजर ने लिखा- “बेल्जियम. आतंकवादी की सोच देखिए… ब्रुसेल्स – मुसलमानों द्वारा किए गए एक इस्लामी हमले ने बेल्जियम के एक मूल निवासी को ट्रेन के सामने पटरियों के बीच धकेल दिया, लेकिन ईश्वर की कृपा से वह बच गई।”
Source- X
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो को कई फ्रेम्स में कन्वर्ट कर, रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें बेल्जियम और फ्रांस की मीडिया संस्थानों की रिपोर्ट्स मिलीं, जिसे गूगल ट्रांसलेट की मदद से हिन्दी में अनुवाद करने पर जानकारी सामने आई कि यह घटना जनवरी 2022 की है, जहां ब्रसेल्स में 23 वर्षीय फ्रांसीसी शख्स “बेंजामिन पी” ने एक महिला को धक्का देकर चलती ट्रेन के सामने गिरा दिया था।
Source- 7sur7, sudinfo.be & rtbf.be
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी बेंजामिन फ्रांस में “चोरी और नशीली दवाओं के अपराधों” का आरोपी रहा है। बेंजामिन के मामले के जांच न्यायाधीश ने उसकी मानसिक स्वास्थ्य का आकलन करने के लिए एक मनोरोग विशेषज्ञ को भी नियुक्त किया था। बेंजामिन के परिवारवालों ने एक मीडिया रिपोर्ट्स में कहा कि वह नहीं जानते कि किस चीज ने बेंजामिन को ऐसा कृत्य करने के लिए प्रेरित किया होगा। उसके परिवार ने उम्मीद जताई थी कि पीड़ित महिला को न्याय मिलेगा।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि यह घटना हाल-फिलहाल की नहीं, बल्कि साल 2022 की है। वहीं इस घटना का आरोपी बेंजामिन पी. नाम का शख्स है और इस घटना में कोई भी सांप्रदायिक एंगल नहीं है। इसलिए यूजर का दावा भ्रामक है।