सोशल मीडिया पर मोइनुद्दीन इब्न नसरूल्लाह नामक एक यूजर हैं। इनके सोशल मीडिया बायो के मुताबिक ये गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले हैं। ये ‘इस्लामिक कॉल एंड गाइडेंस फाउंडेशन’ के अध्यक्ष हैं, जो समाज में शांति को बढ़ावा देने का दावा करता है। मोइनुद्दीन समाज में कितना शांति को बढ़ावा देते हैं, इस रिपोर्ट में पढ़ें।
सोशल मीडिया पर मोइनुद्दीन के अधिकतर पोस्ट मुसलमानों पर केंद्रित रहते हैं। इनमें से कई पोस्ट में वह भारतीय संविधान और कानून व्यवस्था पर तंज कसते हुए हंसी वाले इमोजी के साथ पोस्ट किए हैं। एक पोस्ट में वह शरजील इमाम के हवाले से लिखते हैं कि- “मुसलमानों, जिस संविधान पर अमल करवाने की तुम ताकत नहीं रखते, वो संविधान तुम्हारा नहीं है।”
मोइनुद्दीन खुले तौर पर जाकिर नाइक के समर्थक हैं। वह जाकिर नाइक के वीडियो और उनसे जुड़ी खबरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। कई पोस्ट में वह जाकिर नाइक के साथ खड़े होने की वकालत भी करते हैं। इसके अलावा कई टीवी डिबेट्स में भी वह जाकिर नाइक के समर्थक के तौर पर शामिल रहे हैं।
Source- X
कौन हैं जाकिर नाइक?
जाकिर नाइक इस्लामिक उपदेशक हैं। उन पर कई गंभीर आरोप लगे हैं, जिसके बाद वह मलेशिया में शरण लिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जाकिर नाइक पर भड़काऊ भाषण देने, मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप हैं। इन आरोपों के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ED) और राष्ट्रीय जांच एंजेसी (NIA) ने उन्हें वॉन्टेड घोषित कर रखा है।
Source- News 18 Hindi, Aaj Tak
मोइनुद्दीन की सोशल मीडिया एक्टिविटी से साफ दिखता है कि वह जाकिर नाइक से काफी लंबे समय से जुड़े रहे हैं और नाइक से काफी प्रभावित रहे हैं। 20 अप्रैल 2013 को उन्होंने दो पोस्टर शेयर किए थे। जिसमें वह लोगों से जाकिर नाइक की हिमायत करने की अपील करते हैं।
Source- Moinuddin
जाकिर नाइक के समर्थन में मोइनुद्दीन की टाइमलाइन भरी पड़ी है। उन्होंने जाकिर पर कई ट्वीट्स किए हैं, जिनका कोलाज यहां दिया जा रहा है।
मोइनुद्दीन अपने कई पोस्ट में भारतीय नेताओं और दूसरे धर्मों के लोगों को “काफिर” शब्द से संबोधित किया है। इसके अलावा कई पोस्ट में वह बड़ी चालाकी से काफिर के पहले शब्द ‘काफ’ से कई ट्वीट किए हैं। इन पोस्ट के कोलाज को यहां दिया जा रहा है।
मोइनुद्दीन की टाइमलाइन से पता चलता है कि वह दिसंबर-2019 से जून 2020 तक सबसे अधिक सक्रिय थे।
मोइनुद्दीन के पोस्ट के वर्डक्लाउड में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले शब्द “Indian”, “Kashmir”, “Muslim”, “viroid” “police” हैं।
निष्कर्षः
सोशल मीडिया पर मोइनुद्दीन की टाइमलाइन नफरत से भरी पड़ी है। वह भारतीय संविधान और कानून का मजाक बनाने से लेकर जाकिर नाइक के समर्थन में खुलेआम लिखते रहते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता न सिर्फ लोगों को नफरत परोस रही है, बल्कि उन्हें भ्रमित कर रही है।