सोशल मीडिया साइट्स पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति, बीच सड़क पर एक महिला पर चाक़ू से हमला कर रहा है।
सोशल मीडिया यूज़र्स, दावा कर रहे हैं कि- अमेरिका में पुलिस ने जिहादी ब्लातकारी को भून डाला। फैसला ऑन स्पॉट देख मुझे तो अच्छा लगा।
X Post Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल वीडियो के की-फ्रेम को रिवर्स सर्च कर DFRAC टीम ने पाया कि यह वीडियो 2022 का है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार-शहर वेस्ट बाल्टीमोर में एक पुलिस अधिकारी ने मूरहेड नामक एक अफ्रीकी अमेरिकी को गोली मार दी। पूरी की पूरी पिस्तौल खाली कर दी।
आरोपी के पिता व अन्य ने सवाल उठाया था कि पुलिस ने उस पर कितनी गोलियां चलाईं, क्योंकि वह बहुत करीब था और भाग नहीं रहा था। इसलिए, पुलिस को उसे इतनी बार गोली नहीं मारनी चाहिए थी।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो को लेकर कोई हिन्दू-मुस्लिम एंगल नहीं है। इसलिए यूज़र्स का दावा ग़लत है।