केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हाल ही में सऊदी अरब की यात्रा की थी। मदीना की यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल ने मस्जिद-ए-नबवी (पैगंबर मुहम्मद द्वारा बनाई गई मस्जिद) और जबल-ए-अहद का दौरा किया था। इसके अलावा उन्होंने मस्जिद-ए-कुबा की भी यात्रा की थी, जो पैगंबर द्वारा बनाई गई सबसे पहली मस्जिद है।
इस बीच, एक वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि, “मदीना नगर पालिका द्वारा मदीना की सड़कों की सफाई की जा रही है, क्योंकि गैर-मुस्लिम भाजपा अधिकारियों और स्मृति ईरानी ने यहां का दौरा किया था”
Source: X
Source: X
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल दावे की पड़ताल की। हमने सऊदी अरब के स्थानीय लोगों से वीडियो के बारे में पूछताछ की। उन्होंने पुष्टि की कि यह वीडियो नियमित सफाई कार्य का है। स्थानीय लोगों ने हमें बताया कि मस्जिदों के अंदर और आसपास के क्षेत्रों में रोजाना साफ-सफाई किया जाता है।
वहीं हमें सऊदी अरब की एक वेबसाइट ‘सऊदी बिन लादिन ग्रुप’ मिली। वेबसाइट पर, हमने पाया कि ‘पैगंबर मस्जिद, चौक, शौचालय और कार पार्क की सामान्य सफाई पूरे दिन की जाती है, जहां फर्श पर बार-बार पोंछा लगाया जाता है और साफ दिखने के लिए चौक को दिन में 3 बार धोया जाता है।’
निष्कर्षः
फैक्ट चेक से साफ है कि स्मृति ईरानी के जाने के बाद मदीना की सड़कों को धोए जाने का दावा झूठा है। वायरल वीडियो प्रतिदिन की जाने वाली नियमित साफ सफाई की है, जिसे सोशल मीडिया पर भ्रामक तरीके से शेयर किया गया है।