vande bharat bus

खगड़िया और प्रयागराज में चल रही है वंदे भारत बस? पढ़ें- फैक्ट चेक

Fact Check hi Featured Misleading

सोशल मीडिया पर वंदे भारत ट्रेन के बाद अब वंदे भारत बस चलाए जाने का दावा किया जा रहा है। वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि बस को वंदे भारत ट्रेन की तरह डिजाइन किया गया है। कुछ यूजर्स इस बस को बिहार के खगड़िया का बता रहे हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स इसे यूपी के प्रयागराज का बता रहे हैं।

वंदे भारत बस की फोटो शेयर कर निखिल बाजपेई नामक यूजर ने लिखा- “ट्रेन के बाद पेश है वंदे भारत बस”

Source- X

वहीं सतीश यादव नामक यूजर ने इस फोटो को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चलने वाली वंदे भारत बस का बताया है। उन्होंने लिखा- “वन्दे भारत ट्रेनें के बाद प्रयागराज में आयी वन्दे भारत बस”

Source- X

इसके अलावा कई यूजर्स ने इस फोटो को बिहार के खगड़िया में चलने वाली वंदे भारत बस का बताया है।

Source- X

Source- The Buzz Story

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल वंदे भारत बस की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले बस के फ्रंट साइड को क्रॉप किया और उसे गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें ‘इंडिया डॉट कॉम’ की एक रिपोर्ट में वायरल फोटो से मिलती जुलती तस्वीर मिली, जो वंदे भारत ट्रेन और यह वायरल वंदे भारत बस से बिल्कुल मैच करती है।

Source- India.com

इंडिया.कॉम पर अपलोड फोटो में देख सकते हैं कि वंदे भारत ट्रेन का फ्रंट हिस्सा बस के फ्रंट हिस्से से मैच कर रहा है। हमने वंदे भारत ट्रेन और बस में कई समानताएं पाई हैं, जिसको दर्शाने वाला एक कोलाज यहां दिया जा रहा है। जिसका विवरण इस तरह है- 1- दोनों तस्वीरों में देखा जा सकता है कि फ्रंट शीशे पर दो तारों की परछाई है, 2- दोनों तस्वीरों में देखा जा सकता है कि राइट साइट की लाइट्स ऑन हैं, 3-ट्रेन में दिख रहे कर्मचारी और 4- दोनों तस्वीरों में दाईं तरफ की नीले रंग पट्टी पर तार की परझाई देखी जा सकती है।

इसके अलावा हमें वंदे भारत ट्रेन की यह तस्वीर ‘टाइम्स नाउ’ की वेबसाइट पर भी मिली।

Source- Time Now

वहीं हमने गूगल पर वंदे भारत बस चलाए जाने के संदर्भ में कुछ कीवर्ड्स सर्च किया, लेकिन हमें ऐसी कोई न्यूज नहीं मिली।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल वंदे भारत बस के फ्रंट वाले हिस्से को एडिट करके उसमें वंदे भारत ट्रेन का अगला हिस्सा जोड़ दिया गया है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।