सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि अमेरिका के लॉस एंजिल्स में इजरायल के खिलाफ और फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन करने वाली महिला की पुलिस ने सड़क पर पिटाई की। यूजर्स का यह भी दावा है कि पुलिसकर्मी ने प्रदर्शनकारी महिला के कपड़े भी फाड़ दिए।
इस वीडियो को शेयर करते हुए मोहम्मद तनवीर नामक यूजर ने लिखा- “अमेरिका के Los Angeles में नरभक्षी इजरायल के विरोध में और फलस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन कर रही महिला को अमेरिका की पुलिस ने सड़क पर पटक पटक कर पीटा महिला के कपड़े तक फाड़ दिए।”
Source- X
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया जा रहा है।
Source- X
Source-X
फैक्ट चेकः
वायरल वीडियो के संदर्भ में हमें ‘द न्यूयॉर्क पोस्ट’ और ‘फॉक्स न्यूज’ की 9 जून 2022 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली, जिसके अनुसार लॉस एंजिल्स में गर्भपात और महिला अधिकारों को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडेन के काफिले के पास एक महिला पहुंच गई, जिसे सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने पकड़ लिया।
‘द न्यूयॉर्क पोस्ट’ के अनुसार अमेरिका के 9वें शिखर सम्मेलन के दौरान महिला अधिकारों को लेकर राष्ट्रपति बाइडेन का विरोध करने के लिए एक महिला सड़क पर आ गई, जिसे सीक्रेट सर्विस अधिकारी ने पकड़ लिया। प्रदर्शनकारी महिला सड़क के बीच में एक मेगाफोन पर चिल्लाते हुए नारे लगा रही थी।
वहीं ‘फॉक्स न्यूज’ के अनुसार लॉस एंजिल्स में एक प्रदर्शनकारी महिला के सड़क पर आने और राष्ट्रपति बाइडेन के काफिले के पास पहुंचने की कोशिश करने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। दरअसल जो बाइडेन अमेरिका के नौवें शिखर सम्मेलन के लिए लॉस एंजिल्स में थे। प्रदर्शनकारी महिला गर्भपात के अधिकारों की वकालत कर रही थी।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल वीडियो जून 2022 का है, जहां महिला अधिकारों को लेकर एक महिला ने प्रदर्शन किया था। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का यह दावा भ्रामक है कि महिला ने इजरायल के खिलाफ और फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन किया था।