सोशल मीडिया और कुछ ब्लॉग साइट्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार ‘Free Silai Machine Yojana 2024’ के अंतर्गत देश के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रो की आर्थिक रूप से कमज़ोर महिलाओं और श्रमिक महिलाओं को मुफ़्त सिलाई मशीन दे रही है।
दशरथ महाला नामक एक्स यूज़र ने एक ब्लॉग लिंक पोस्ट किया है, जिसके प्रिव्यू में एक महिला की तस्वीर के साथ लिखा है, “फ्री सिलाई मशीन योजना 2024, महिलाओं को मुफ्त मिलेगी, सिलाई मशीन, आवेदन शुरू”
X Post Archive Link
ब्लॉग में बताया गया है कि- भारत सरकार, ग़रीब परिवारों तथा उनकी महिलाओं को रोज़गार देने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रही है। इन्हीं में से एक फ्री सिलाई मशीन योजना ग़रीब परिवार की महिलाओं के लिए शुरू की गई है I इसमें यह भी दावा किया गया है कि यह अभी सिर्फ़ हरियाणा सरकार के द्वारा ही हरियाणा राज्य में लागू की गई है, बाकी राज्यों में जल्द ही केंद्र सरकार द्वारा यह योजना लागू कर दी जाएगी I
इसी तरह कई अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स और ब्लॉग/वेब साइट्स द्वारा दावा किया जा रहा कि भारत सरकार महिलाओं को मुफ़्त सिलाई मशीन दे रही है।
X Post Archive Link
pmmodiyojana.in, webshebin & facebook
फ़ेसबुक यूज़र्स द्वारा भी फ़्री सिलाई मशीन योजना को लेकर दावा किया गया है।
फ़्री सिलाई मशीन योजना को लेकर पिछले कई साल से ऐसा ही किया जा रहा है।
22 जुलाई 2023-
फ़ैक्ट-चेक:
फ़्री सिलाई मशीन योजना को लेकर वायरल दावे की पड़ताल के लिए DFRAC टीम ने गूगल पर कुछ की-वर्ड सर्च किया और पाया कि यह स्कीम 2022 की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- केंद्र सरकार ने ऐलान किया था कि ‘पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना 2022’ के तहत बिना किसी खर्च के प्रत्येक राज्य की 50 हज़ार महिलाओं को मुफ़्त सिलाई मशीन दी जाएगी।
आगे की जांच में हमारी टीम ने पाया कि भारत सरकार द्वारा ‘पीएम फ़्री सिलाई मशीन योजना 2023’ और ‘पीएम फ़्री सिलाई मशीन योजना 2024’ की कोई घोषणा नहीं की गई है।
प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने बताया है कि- केंद्र सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है। यह ठगी का एक प्रयास है, कृपया सावधान रहें।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि सोशल मीडिया यूज़र्स और ब्लॉग राइटर्स द्वारा यह दावा कि भारत सरकार ‘पीएम फ़्री सिलाई मशीन योजना 2023’ और ‘पीएम फ़्री सिलाई मशीन योजना 2024’ के अंतर्गत महिलाओं को मुफ़्त सिलाई मशीन दे रही है, ग़लत है।