सोशल मीडिया पर लक्षद्वीप और मालदीव को लेकर जमकर पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं। दरअसल पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के बाद मालदीव की ट्रोल आर्मी ने कई विवादित टिप्पणियां की। मालदीव के ट्रोलर्स ने लक्षद्वीप को निशाना बनाते हुए कई फोटो शेयर किये हैं। इस विवाद में मालदीव के कई मंत्री और नेता भी कूद पड़े थे। जिसके बाद मालदीव सरकार ने 3 मंत्रियों को बर्खास्त भी किया है।
वहीं मालदीव की राजनीतिक पार्टी प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (@Progresspartymv) के नेता माइज महमूद ने सूर्यास्त की एक फोटो को मालदीव का बताते हुए लिखा कि ये नजारा लक्षद्वीप में देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि बाद में माइज महमूद ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।
वहीं हम्जा नामक पाकिस्तानी यूजर ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को रिप्लाई करते हुए इस फोटो को मालदीव का बताया है।
Source- X
इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी फोटो को शेयर किया है।
Source- X
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल फोटो का फैक्ट चेक करने के लिए उसे रिवर्स सर्च किया। हमने पाया कि यह फोटो फ्रांस के बोरा-बोरा आइलैंड का है।
कई टूरिस्ट वेबसाइट्स ने वायरल फोटो के साथ डिस्क्रिप्शन में बताया है कि यह फोटो बोरा-बोरा आइलैंड स्थित ले मोआना रिजॉर्ट का है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि मालदीव के नेता माइज महमूद सहित तमाम यूजर्स का दावा भ्रामक है, क्योंकि जिस रिजॉर्ट के फोटो को मालदीव का बताया जा रहा है, वह दरअसल फ्रांस के बोरा-बोरा आइलैंड का है।