सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के सैदाबाद में एक मस्जिद पर पाकिस्तान का झंडा फहराया गया था। जिसके बाद योगी सरकार ने मस्जिद से पाकिस्तान का झंडा हटाने की बजाय मस्जिद को ही ध्वस्त करवा दिया।
इस वीडियो को शेयर करते हुए रविंद्र कुमार गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा- “सैदाबाद (प्रयागराज) में एक मस्जिद के ऊपर पाकिस्तानी झंडा फहराया गया। योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तानी झंडे को उतारने के बजाय पूरी मस्जिद को ध्वस्त करने का आदेश दिया। राष्ट्र विरोधियों से निपटने का योगी आदित्यनाथ का तरीका। योगी जी आपके साहस और हिम्मत को सलाम।”
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच के लिए उसे कई की-फ्रेम्स में कन्वर्ट किया और रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें वायरल वीडियो के संदर्भ में अखबार दैनिक भास्कर (@DainikBhaskar) और हिन्दुस्तान (@Live_Hindustan) की वेबसाइट पर 9 जनवरी 2023 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। जिसके अनुसार सैदाबाद की शाही मस्जिद को सड़क चौड़ीकरण अभियान के तहत गिराया गया था। मस्जिद को गिराने से पहले मस्जिद कमेटी को एक नोटिस भी दे दिया गया था। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि मस्जिद सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग (PWD) की जमीन पर बनाई गई थी।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में लिखा गया है- “हंडिया तहसील के अंतर्गत आने वाले सैदाबाद बाजार मे सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग की जमीन पर शेरशाह सूरी के समय मे बनी शाही मस्जिद को कड़ी प्रशासनिक सुरक्षा बल और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में जमीदोज कर दी गई, इस दौरान स्थानीय लोगो की आंखों में आंसू देखने को मिला।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है। शाही मस्जिद को पाकिस्तान का झंडा फहराने पर नहीं तोड़ा गया था, बल्कि सड़क चौड़ीकरण अभियान के तहत गिराया गया था।