जम्मू कश्मीर में 21 दिसंबर, 2023 को अंतर्राष्ट्रीय फेरन दिवस मनाया गया। इस बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो को अंतर्राष्ट्रीय फेरन दिवस का बताकर शेयर किया जा रहा है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा लोगों की तलाशी ली जा रही है। इस फोटो को शेयर करते हुए कश्मीर ऑब्जर्वर नाम के यूजर ने दिल टुटने वाली इमोजी के साथ लिखा- ”कश्मीरियों ने मनाया फेरन डे”
Source: X
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमे “अरब न्यूज़ वर्ल्ड” की 2021 में प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल फोटो को देखा जा सकता है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 19 फरवरी 2021 को श्रीनगर में पुलिस अधिकारियों की हत्या कर दी गई थी। उस घटना के दौरान हमलावर ने भी फेरन पहन रखा था। इसलिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने सुरक्षा कारणों से तलाशी अभियान चलाया था।
‘द वायर’ की रिपोर्ट में भी बताया कि सीआरपीएफ (श्रीनगर सेक्टर) के महानिरीक्षक चारू सिन्हा ने भी स्पष्ट किया कि सुरक्षा बल तलाशी अभियान चला रहे हैं, लेकिन फेरन को हटाने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, ”सुरक्षा कड़ी कर दी गई है लेकिन किसी का अपमान करने का इरादा नहीं है।” उन्होंने कहा कि जांच के दौरान नागरिकों का फेरन हटाने का अधिकारियों को कोई निर्देश नहीं दिया गया है।
वहीं वायरल फोटो को जर्नलिस्ट बासित जरगर ने 2021 में अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया था।
आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय फेरन दिवस 21 दिसंबर 2023 को बिना किसी प्रतिबंध के सुचारू रूप से आयोजित किया गया था। एक स्थानीय मीडिया हाउस कश्मीर ऑब्ज़र्वर की रिपोर्ट में बताया गया है कि फेरन दिवस को मनाने के लिए सैकड़ों युवाओं ने लाल चौक के क्लॉक टॉवर के पास एक फैशन शो का आयोजन किया था, जिसमें घाटी के लोगों द्वारा पहने जाने वाले पारंपरिक परिधान के विभिन्न रूपों और रंगों को प्रदर्शित किया गया।
ग्रेटर कश्मीर नामक एक स्थानीय मीडिया हाउस ने भी इस समारोह को कवर किया था, जिसमें लोगों ने फेरन को प्रदर्शित किया था।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से यह स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर वर्ष 2021 की है। हालिया फेरन दिवस समारोह बिना किसी अवरोध के आयोजित किए गए थे।