सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को फास्ट फूड की कंपनी मैकडॉनल्ड्स का नया लोगो बताकर शेयर किया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि मैकडॉनल्ड्स के नए लोगो में गायों के प्रति क्रूरता को दर्शाया गया है। यूजर्स इस लोगो के सामने आने के बाद मैकडॉनल्ड्स के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं।
Source- Facebook
वहीं इस फोटो को कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है।
Source- Facebook
Source- Facebook
फैक्ट चेकः
वायरल लोगो की जांच के लिए DFRAC की टीम ने मैकडॉनल्ड्स के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच की। जांच के दौरान हमारी टीम ने पाया कि लोगो में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं जब हमारी टीम ने लोगो को AI डिटेक्शन टूल्स जैसे- ‘Hive AI detector’ और ‘Is it AI’ पर क्रॉस-चेक किया, तो परिणाम सामने आया कि यह लोगो AI-जनरेटेड है।
वहीं हमारी टीम ने पाया कि भारत के पशु अधिकार संगठन (PETA) द्वारा भी वायरल फोटो को पोस्ट किया गया था। पेटा के इस ट्वीट में फोटो का क्रेडिट इत्ज़ाक गार्बुज़ नामक यूजर को दिया गया है।
आगे की जांच पर हमने पाया कि इत्ज़ाक गार्बुज़ ने 19 सितंबर को अपने फेसबुक पोस्ट में बताया था कि इस लोगो को AI की मदद से बनाया गया है। उन्होंने अपने कमेंट सेक्शन में AI टूल्स और तकनीक के बारे में जानकारी भी दी थी।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल लोगो को AI की मदद से बनाया गया है। यह मैकडॉनल्ड्स का नया लोगो नहीं है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा फेक है।