Will US build new Military Bases in Finland? Know the truth here

अमेरिका ने फिनलैंड में बनाए नए सैन्य अड्डे? जानें- सच्चाई

Fact Check hi Featured Misleading

सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि फिनलैंड में अमेरिका/नाटो कई सैन्य अड्डे बना रहा है। हमें फेसबुक और एक्स (ट्विटर) प्लेटफॉर्म पर कई यूजर्स मिले, जिन्होंने इस दावे के साथ एक मैप शेयर किया है। इस मैप में संभवतः फिनलैंड में उन स्थानों को दर्शाया गया है, जहां अमेरिकी आर्मी बेस कैंप बन रहे हैं।

Facebook

वहीं कई अन्य यूजर्स ने भी इस दावे के साथ पोस्ट शेयर किया है।

Facebook

Facebook

Twitter

फैक्ट चेकः

हमने वायरल दावे की जांच के लिए कुछ कीवर्ड सर्च किया। हमें फिनलैंड के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर एक जवाब मिला। वेबसाइट पर फिनलैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग समझौते (डीसीए) के लिए मार्च 2023 में शुरू हुई बातचीत का उल्लेख किया गया है।

वेबसाइट पर ‘डीसीए के बारे में प्रश्न/उत्तर सेक्शन’ में उल्लेख किया गया है कि रक्षा सहयोग समझौते (डीसीए) के तहत, अमेरिका फिनलैंड में कोई सैन्य अड्डा स्थापित नहीं करेगा और सहमति के अनुसार फिनिश रक्षा बलों की मौजूदा सुविधाओं और क्षेत्रों का उपयोग करेगा।

Ministry of Foreign Affairs Finland

इसके अलावा, कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी उल्लेख किया गया है कि फिनलैंड, अमेरिका को 15 फिनिश सैन्य अड्डों तक पहुंच प्रदान करेगा।

Associated Press

High North News 

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से यह स्पष्ट है कि ‘अमेरिका द्वारा फिनलैंड में सैन्य अड्डों के निर्माण’ का कोई उल्लेख नहीं है। इसलिए सोशल मीडिया पर वायरल दावा भ्रामक है।