सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि- कल कोलंबो यूनिवर्सिटी में डिग्री दी जा रही थी लेकिन श्रीलंका के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त वाइस चांसलर बौद्ध भिक्षु Venerable M. Ananda से कई मुस्लिम छात्रों ने डिग्री लेने से मना कर दिया।
जीतेन्द्र प्रताप सिंह ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर लिखा,”श्रीलंका के राष्ट्रपति ने एक बौद्ध भिक्षु Venerable M. Ananda जो डॉक्टरेट की डिग्री रखते हैं उन्हें कोलंबो यूनिवर्सिटी का चांसलर नियुक्त किया। कल कोलंबो यूनिवर्सिटी में डिग्री दी जा रही थी लेकिन कई मुस्लिम छात्रों ने इस बौद्ध भिक्षु वाइस चांसलर से डिग्री लेने से मना कर दिया”
X Post Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने दावे की सच्चाई जानने के लिए वायरल वीडियो को कुछ की-फ़्रेम कन्वर्ट किया फिर, उन्हें रिवर्स सर्च किया। इस दौरान टीम को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। जिनके अनुसार- 2021 में मुरुत्थेतुवे को पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने कोलंबो यूनिवर्सिटी का चांसलर नियुक्त किया था। मगर इस नियुक्ति को लेकर लोगों में नाराज़गी थी।
फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट एंड फाइनेंस टीचर्स एसोसिएशन (FMFTA) ने पहले एक बयान में कहा था कि उसने यूनिवर्सिटी के स्नातक समारोह का बहिष्कार करने का फैसला किया था।
वहीं, छात्रों का एक समूह, मुरुत्थेतुवे के पास गया और उनके हाथ से डिग्री ना लेकर अपना विरोध दर्ज करवाया था।
colombogazette, lankasara & peoplesdispatch
ग़ौरतलब है कि वायरल वीडियो में dailymirror.lk का लोगो नज़र आ रहा है। हालांकि dailymirror.lk ने भी वीडियो 2021 में अपलोड किया था।
वहीं, dailymirror.lk की वेबसाइट पर भी कोलंबो यूनिवर्सिटी की यह न्यूज़ 20 दिसंबर 2021 को पोस्ट की गई थी।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो कल का नहीं है, बल्कि यह पुराना, 2021 का वीडियो है। साथ ही इसमें कोई कम्यूनल एंगल नहीं है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।