सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप इस दावे के साथ वायरल हो रही है कि राजस्थान में कांग्रेस विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने आबकारी अधिकारी को धमकी दी है। इस ऑडियो क्लिप को कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने शेयर किया है।
मनोज श्रीवास्तव नामक यूज़र ने ऑडियो क्लिप एक्स पर शेयर कर लिखा, “कांग्रेस विधायक ओमप्रकाश हुडला आबकारी अधिकारी को धमकाते हुए, ऑडियो वायरल”
X Post Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल वीडियो को DFRAC टीम ने ध्यानपूर्वक देखा और पाया कि ऑडियो को वीडियो फॉर्मेट में चैनल, फ़र्स्ट इंडियो न्यूज़ का है, जिसे यूट्यूब पर 8 मई 2023 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो में ओमप्रकाश हुड़ला के नाम के आगे निर्दलीय MLA लिखा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ओमप्रकाश हुड़ला भारतीय जनता पार्टी (BJP) और निर्दलीय MLA रह चुके हैं। वह इस बार कांग्रेस के टिकट पर महुवा विधानसभा से चुनाव लड़े थे, जिसमें उनकी हार हुई है।
bhaskar, wikipedia, oneindia & aajtak
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो मई 2023 का है, जब ओमप्रकाश हुड़ला निर्दलीय विधायक थे, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र का दावा भ्रामक है।