जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने के खिलाफ दायर की गई याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने अनुच्छेद-370 को हटाए जाने को संवैधानिक करार देते हुए कहा कि धारा 370 हटाने का फैसला बरकरार रहेगा। कोर्ट ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और 5 अगस्त 2019 को किया गया फैसला वैध है।
सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले ही सोशल मीडिया पर कई हैशटैग के साथ पोस्ट शेयर किए गए। इन हैशटैग में प्रमुख रूप से #NoHumanRightsForIIOJKPeople के साथ जमकर पोस्ट किए गए। यह हैशटैग कश्मीर में मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन को लेकर चलाया जा रहा था। इस हैशटैग में IIOJK लिखा गया था, जिसका अर्थ Indian Occupied Jammu Kashmir है। इस शब्द का इस्तेमाल या तो पाकिस्तानी यूजर्स करते हैं या फिर चीन के कुछ यूजर्स जो पाकिस्तान के समर्थन में कश्मीर को लेकर प्रोपेगेंडा करते हैं। हमने इससे पहले की जांच में पाया था कि चीन के विदेश मंत्रालय के पूर्व प्रवक्ता लिजियान झाओ ने भारत के जम्मू-कश्मीर को India Controlled Kashmir और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) को आजाद कश्मीर संबोधित किया था।
हम इस रिपोर्ट में अनुच्छेद-370 के बहाने पाकिस्तान से किए गए हैशटैग, पोस्ट, फेक-भ्रामक न्यूज और इसको प्रचारित करने वाले नेक्सस पर विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित कर रहे हैं। हमने अपनी जांच के दौरान पाया कि कुछ यूजर्स और थिंक टैंक का नेक्सस है, जो भारत पर लगातार पोस्ट शेयर करते रहते हैं। इस रिपोर्ट में हम निम्न बिन्दुओं को कवर कर रहे है।
- पाकिस्तान से चलाए गए हैशटैग्स का विश्लेषण
- Youth Forum for Kashmir संगठन का प्रोपेगेंडा
- प्रोपेगेंडा में शामिल रहने वाले यूजर्स का नेक्सस
- पाकिस्तान से चलाए गए हैशटैग्स का विश्लेषणः
भारत और जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तानी यूजर्स द्वारा कई हैशटैग चलाए गए। पाकिस्तानी यूजर्स ने अलग-अलग दिनों में अलग-अलग हैशटैग के साथ कई ट्वीट्स किए थे। इन हैशटैग्स में #NoHumanRightsForIIOJKPeople, #Attack_On_Kashmiris_Identity, #Hinduization_Of_Kashmir, #Attaching_Kashmiris_Properties और #Demolition_Of_Babri_Masjid शामिल हैं। यहां हम सभी हैशटैग का अलग-अलग विश्लेषण कर रहे हैं।
यूजर्स की प्रोफाइलः
सबसे पहले इन हैशटैग्स पर ट्वीट करने वाले पाकिस्तानी एक्स यूजर्स की प्रोफाइल को देख लेते हैं। हैशटैग्स पर ज्यादातर ट्वीट करने वाले यूजर्स में तल्हा लहरी (@tallhaLehri), नादिया बलोच (@nadiya_bal41852), दूर-ए-फिशां (@Durefisha96), एलीना जफर (@AlinaZafar98), बाबर शेख (@Babarsheik1554) और फलक अंजुम (@falakanjum87241) हैं। हमारी जांच में सामने आया कि इनमें से सिर्फ तल्हा लहरी का अकाउंट्स सितंबर 2021 का है, इसके अलावा फलक अंजुम, बाबर शेख, एलीना जफर, दूर-ए-फिशां और नादिया बलोच के अकाउंट हाल के महीनों में बनाया गया है, जिसका विश्लेषण आगे किया जाएगा। यहां अब हम इन अकाउंट्स द्वारा अलग-अलग दिनों में चलाए गए हैशटैग्स का अलग-अलग विश्लेषण प्रदान कर रहे हैं।
- #NoHumanRightsForIIOJKPeople
हैशटैग #NoHumanRightsForIIOJKPeople पर पहला ट्वीट 10 दिसंबर 2023 को सुबह 10:46 बजे एक पाकिस्तानी अकाउंट अर्शिद अवान ऑफिशियल (Arshid Awan Official) से किया गया था।
Source- X
जब हमने इस हैशटैग के बारे में एक्स (ट्विटर) पर कुछ और सर्च किया तो हमें कुछ ऐसे हैंडल्स मिले, जिन्होंने कश्मीर पर इस हैशटैग के साथ प्रमुखता से ट्वीट किए थे। हमने पाया कि @TallhaLehri नाम के एक पाकिस्तानी अकाउंट ने बड़ी तादात में ट्वीट किए हैं। यहां दिए गए ग्राफ में आप #NoHumanRightsForIIOJKPeople पर पोस्ट करने वाले यूजर्स के ट्वीट की संख्या को देख सकते हैं।
नीचे दिए गए वर्डक्लाउड में उन शब्दों को दर्शाया गया है, जिसे पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स जम्मू-कश्मीर पर हैशटैग #NoHumanRightsForIIOJKPeople के साथ ट्विट कर रहे थे।
ii- #Demolition_Of_Babri_Masjid
कश्मीर पर अलग-अलग हैशटैग के साथ कई ट्वीट किए गए। ये ट्वीट 6 दिसंबर से 11 दिसंबर के बीच लगातार किए गए। ज्यादातर ट्वीट #NoHumanRightsForIIOJKPeople हैशटैग पर किए गए थे। इसके बाद हैशटैग #Demolition_Of_Babri_Masjid का नंबर आता है। जब हमने इस हैशटैग पर ट्वीट करने वाले इन अकाउंट्स पर नजर डाली तो पता चला कि इन अकाउंट्स ने हर दिन अलग-अलग हैशटैग पर ट्वीट किए हैं।
iii- #Attaching_Kashmiris_Properties
7 दिसंबर को इन पाकिस्तानी यूजर्स ने #Attaching_Kashmiris_Properties को सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरु किया। इस हैशटैग के साथ कई फोटो और पोस्टर्स शेयर किए गए, जिसे कश्मीर का बताया जा रहा था।
iv- #Hinduization_Of_Kashmir
हैशटैग #Hinduization_Of_Kashmir को 9 दिसंबर को चलाया गया था। नीचे दिए स्क्रीन शॉट में कुछ पोस्ट को दर्शाया गया है।
v- #No_Human_Rights_For_IIOJK_People
जम्मू-कश्मीर पर 10 दिसंबर को दो हैशटैग चलाए गए। पहला था #No_Human_Rights_For_IIOJK_People और दूसरा #NoHumanRightsForIIOJKPeople था।
vi- #Attack_On_Kashmiris_Identity
इन पाकिस्तानी यूजर्स ने 11 दिसंबर को हैशटैग #Attack_On_Kashmiris_Identity के साथ जमकर ट्वीट किये। इन यूजर्स के ट्विट्स को नीचे दिए स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है।
DFRAC की टीम ने इससे पहले भी पाकिस्तान से चल रहे ऐसे सैकड़ों अकाउंट को ट्रैक और ट्रेस किया है, जिन्होंने इस प्रकार के हैशटैग चलाए हैं। साल 2022 में पाकिस्तान से ट्विटर पर हैशटैग #5thAugustBlackDay चलाया गया था। हमने इस हैशटैग के साथ ट्वीट करने वाले 1,500 से अधिक अकाउंट्स का विश्लेषण किया था। इनमें हर बार एक पैटर्न यह देखा गया कि हैशटैग को सोशल मीडिया पर ट्रेंड में लाने के लिए नए अकाउंट्स बनाए जाते हैं और उनसे ज्यादा ट्वीट किए जाते हैं। इस बार भी इन हैशटैग्स को ट्रेंड करवाने के लिए कई अकाउंट्स बनाए गए थे। यहां हम एक ग्राफ दे रहे हैं, जिसमें नए अकाउंट्स बनाए जाने को दर्शाया गया है।
2. क्या है Youth Forum for Kashmir?
यह देखा गया है कि हैशटैग्स के साथ कई पोस्टर शेयर किए गए हैं। इन पोस्टर्स में Youth Forum for Kashmir लिखा गया है। यहां हम उन Youth Forum for Kashmir का विश्लेषण प्रदान कर रहे हैं। DFRAC की टीम ने Youth Forum for Kashmir की वेबसाइट पर विजिट किया। इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में पाकिस्तान में कई बड़े ओहदों पर रह चुके लोग शामिल हैं।
- मोहम्मद मियां सूमरो
मोहम्मद मियां सूमरो Youth Forum for Kashmir के मुख्य संरक्षक हैं। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक वह साल 2008 में पाकिस्तान के कार्यवाहक राष्ट्रपति रह चुके हैं। इसके अलावा वह 2007-2008 में पाकिस्तान के केयरटेकर प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं। इससे पहले वह 2003 से 2009 तक पाकिस्तान के ऊपरी सदन सीनेट के चेयरमैन भी रहे हैं।
वहीं अन्य डायरेक्टर्स में पाकिस्तानी राष्ट्रपति भवन के जनसंपर्क विभाग के पूर्व डायरेक्टर जनरल कसवार सईद मिर्जा, नवाबजादा रियाज हुसैन कुरैशी, मलिक मेहरबान अवान सहित कई लोग शामिल हैं।
2. जमां बाजवा
Youth Forum for Kashmir के कार्यकारी निदेशक (Executive Director) जमां बाजवा हैं। एक्स (ट्विटर) पर उनका हैंडल @ZamanBajwaa है। अपने ट्विटर बायो में उन्होंने अपना लोकेशेन इस्लामाबाद बताया है।
बाजवा के नेतृत्व में चल रहे Youth Forum for Kashmir वेबसाइट से कश्मीर को लेकर कई कैंपेन चलाए गए हैं। इन कैंपेन में एक कश्मीर पर रेफरेंडम के लिए बनाया गया है।
जमां बाजवा का भारत और कश्मीर पर किए जा रहे प्रोपेगेंडे को ऐसे भी समझा जा सकता है कि उन्होंने सबसे ज्यादा ट्वीट भारत और कश्मीर पर किए हैं। उनके ट्वीट का विश्लेषण करने पर सामने आया कि उन्होंने India पर 60 ट्वीट और Kashmir पर 80 ट्विट किए हैं।
3. प्रोपेगेंडा में शामिल रहने वाले यूजर्स का नेक्सस
DFRAC ने अपनी जांच में पाया कि ऐसे कई यूजर्स हैं, जो हर बार भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा अभियानों में लिप्त रहते हैं। उनके पोस्ट से ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें ट्वीट करने के लिए कंटेंट और पोस्टर्स उपलब्ध करवाए जाते हैं। यहां हम नाहिदा राजपूत (@NaheedaRajpoot_) और गुम नाम (@GumNaam_PK) नामक यूजर के ट्वीट का एक कोलाज दे रहे हैं। इन यूजर्स ने भारत पर एक ही प्रकार के पोस्टर्स को मिलते-जुलते कैप्शन के साथ शेयर किया है।
इन यूजर्स ने इससे पहले FATF के कथित भारत विजिट को लेकर एक ही तरह के कॉपी-पेस्ट पैटर्न वाले ट्वीट किए थे। जिसमें उन्होंने एक जैसे पोस्टर्स और कंटेंट को पोस्ट किया था। जिस पर DFRAC ने विस्तृत रिपोर्ट शीर्षक- “DFRAC विशेषः FATF के बहाने पाकिस्तानी मीडिया और थिंक टैंक का सूचना युद्ध” से किया था। हमारी रिपोर्ट के बाद एक्स (ट्विटर) ने कुछ अकाउंट्स पर कार्रवाई भी की थी।
निष्कर्षः
भारत और कश्मीर को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कराए गए हैशटैग्स के विश्लेषण से पता चलता है कि Youth Forum for Kashmir नामक संगठन की सक्रिय भूमिका रही है, क्योंकि अधिकतर पाकिस्तानी यूजर्स ने Youth Forum for Kashmir के लोगो और बैनर पर बनाए गए पोस्टर्स को शेयर किया था। यहां बता दें कि Youth Forum for Kashmir के एक्स हैंडल को भारत में विथहेल्ड किया गया है, यानी इस हैंडल की सूचनाओं की कोई प्रमाणिकता नहीं थी। हालांकि इससे जुड़े लोग अभी भी ट्विटर पर सक्रिय हैं और प्रोपेगेंडा के लिए फेक और भ्रामक सूचनाएं शेयर करने के साथ-साथ अपने एजेंडे के तहत हैशटैग्स को ट्रेंड करवाते रहते हैं।