सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इसमें सुना जा सकता है कि- ‘शुभ सुख चैन की बरखा बरसे, भारत भाग है जागा’ का सामुहिक गान हो रहा है। यूज़र द्वारा इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि- यह, भारत का असली राष्ट्रगान है, जिसे कांग्रेस ने बदल दिया था।
Tweet Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने तो पहले वीडियो की जांच की और पाया कि यह वीडियो नेता जी सुभाष चंद्र बोस पर आधारित, एक्टर राज कुमार राव की फिल्म ‘Bose: Dead/Alive’ का है।
वहीं इस संदर्भ में कुछ की-वर्ड सर्च करने पर हमें, कुछ मीडिया रिपोर्ट मिलीं, जिनके अनुसार जब 1943 में सुभाष चंद्र बोस, जर्मनी से हटकर दक्षिणपूर्व एशिया में चले गए तब उन्होंने अपने दो जनरलों मुमताज हुसैन और आबिद हसन सफरानी के साथ मिलकर यह गान बनाया। आज़ाद हिन्द फ़ौज का राष्ट्रगान यही था।
यह रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा मूल रूप से बांग्ला में रचित ‘जन-गण-मन’ से प्रेरित था, जिसे हिंदी संस्करण में 24 जनवरी, 1950 को भारत के राष्ट्रगान के रूप में संविधान सभा द्वारा अपनाया गया था।
वहीं, DFRAC टीम ने कांग्रेस द्वारा राष्ट्रगान को बदले जाने के संदर्भ में कुछ की-वर्ड सर्च किया, मगर हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोट नहीं मिली।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि राष्ट्रगान को लेकर किया जा रहा सोशल मीडिया यूज़र का दावा भ्रामक है।