कांग्रेस नेता नहीं है कपिल सिब्बल, दूरदर्शन के पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने किया भ्रामक दावा

Fact Check hi

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर न्यूज़ चैनल दूरदर्शन हिन्दी के एंकर अशोक श्रीवास्तव ने SC में सीटिजनशिप ऐक्ट 1955 की धारा 6ए पर चल रही सुनवाई के दौरान असम को म्यांमार का हिस्सा बताए जाने को लेकर एक न्यूज़ ब्रेक की। उन्होंने इस ब्रेकिंग न्यूज़ में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल को ‘कांग्रेस नेता’ कहकर संबोधित किया। 

08 दिसंबर 2023 को दूरदर्शन हिन्दी (@DDNewsHindi) के अकाउंट से ब्रेकिंग न्यूज़ की क्लिप पोस्ट कर लिखा गया है,“बड़ी खबर: तुष्टीकरण के किस सीमा तक जाएगी कांग्रेस पार्टी? कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में असम को बताया म्यांमार का हिस्सा, वीडियो में देखिए क्या है पूरा मामला?”

Post Archive Link  

फ़ैक्ट-चेक:

दूरदर्शन और अशोक श्रीवास्तव के दावे की सच्चाई जानने के लिए DFRAC टीम ने पहले DFRAC आर्काइव चेक किया। इस दौरान टीम ने पाया कि इस दावे का पहले भी फ़ैक्ट-चेक किया जा चुका है। 

दरअसल अगस्त 2023 में अशोक श्रीवास्तव ने सुप्रीम कोर्ट में कश्मीर पर सुनावाई के हवाले से अपने एक पोस्ट में किपल सिब्बल को ‘कांग्रेस नेता’ बताया था। 

Post Archive Link

वहीं, कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स उन्हें समाजवादी पार्टी का नेता बता रहे थे। 

Post Archive Link

DFRAC टीम ने अपने फ़ैक्ट-चेक में पाया था कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- कपिल सिब्बल ने कांग्रेस छोड़ कर सपा के समर्थन से उत्तर प्रदेश से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा चुनाव लड़ा था। 

वहीं राज्यसभा के ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक कपिल सिब्बल की पार्टी के कॉलम में ‘निर्दलीय और अन्य’ (Independent & Others) लिखा गया है। 

वहीं हमें हाल-फिलहाल की ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें यह बताया गया हो कि कपिल सिब्बल ने दोबारा कांग्रेस ज्वाइन किया है।

india.gov.in

निष्कर्ष: 

DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और राजनेता कपिल सिब्बल किसी भी राजनीतिक पार्टी के सदस्य नहीं हैं, इसलिए डीडी न्यूज़ के एंकर और एडिटर अशोक श्रीवास्तव व अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा उन्हें ‘कांग्रेसी’ बताना भ्रामक है।