सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर किए जा रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं डिनर में शराब पी रही हैं और बहुत खुश नज़र आ रही हैं। यूज़र्स का दावा है कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतने का जश्न कुछ इस तरह मना रही है।
पिन्टू फ़ौजदार नामक एक्स यूज़र ने वीडियो पोस्ट कर लिखा,“चुनाव जीतने की खुशी में #बीजेपी वालों की पार्टियां शुरु बेटा बेटी सब एक समान?”
अन्य सोशल मीडिया यूज़र भी इसी तरह के दावे के साथ वीडियो अपने टाइमलाईन पर शेयर कर रहे हैं।
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल वीडियो की सत्यता जानने के लिए DFRAC टीम ने पहले इसे कुछ की-फ़्रेम में कन्वर्ट किया। फिर उन्हें रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान टीम ने पाया कि वायरल वीडियो चुनाव नतीजों के आने से पहले का है। #YouTube चैनल Banjara Ashwitha पर हमें ऐसा ही वीडियो 4 नवंबर 2023 को अपलोड मिला। यह वीडियो किसी राजनैतिक पार्टी की जीत की खुशी में आयोजित जश्न का नहीं है।
इसके अलावा अन्य यूट्यूब चैनल पर भी यह वीडियो अपलोड किया गया है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो पुराना है और यह बीजेपी की जीत की खुशी में दी गई पार्टी का नहीं है। इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।