दुबई में संयुक्त राष्ट्र के जलवायु शिखर सम्मेलन #COP28 का आयोजन हुआ। इसमें शिरकत के लिए PM मोदी ने UAE का दौरा किया। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें ‘बुर्ज ख़लीफ़ा’ पर PM मोदी की तस्वीर के साथ टेक्स्ट “WELCOME HONORABLE PRIME MINISTER
NARENDRA MODI” लिखा नज़र आ रहा है।
वसीम आर खान नामक एक्स यूज़र ने वीडियो पोस्ट कर लिखा, “विश्व के सबसे मज़बूत नेता @PMOIndia श्री @narendramodi जी के स्वागत के लिए दुबई तैयार”
X Archive Link
एक्स बायो के अनुसार वसीम आर खान भारतीय जनता पार्टी के मुंबई अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष हैं। वह वक़्फ़ विकास समिति के अध्यक्ष भी हैं।
बीजेपी नेता ब्रिजेश राय सहित अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स भी वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा कर रहे हैं।
X Archive Link
X Archive Link
X Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए DFRAC टीम ने पहले वीडियो को कुछ की-फ़्रेम में कन्वर्ट किया। फिर उन्हें रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान टीम को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं।
आज तक के अनुसार 15 जुलाई 2023 को पीएम मोदी फ्रांस की यात्रा खत्म कर यूएई पहुंचे थे। यह उनका UAE का पांचवां दौरा था। इस अवसर पर PM मोदी की स्वागत में ‘बुर्ज ख़लीफ़ा’ पर उनकी तस्वीर दिखाई गई थी।
वहीं अन्य मीडिया हाउसेज़ ने भी बुर्ज ख़लीफ़ा पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर दिखाए जाने को कवर किया है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो अभी का नहीं है, बल्कि यह 4 माह पुराना है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।