सोशल मीडिया पर टेस्ला कंपनी और एक्स (ट्विटर) के मालिक एलन मस्क की मां मेय मस्क को लेकर एक दावा वायरल है। कई यूजर्स ने दावा किया है कि 75 वर्षीय मेय मस्क ने 2020 में डॉयिन के चीनी संस्करण पर अपना अकाउंट बनाया है और उन्होंने हाल ही में चीन में बसने की घोषणा की है।
यिन मिर नामक यूजर ने मेय मस्क के अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अंग्रेजी में कैप्शन लिखा है, जिसका हिन्दी अनुवाद है- “एलोन मस्क की 75 वर्षीय मां मेय मस्क ने 2020 में डॉयिन के चीनी संस्करण पर एक प्रमाणित अकाउंट खोला और हाल ही में घोषणा की कि वह चीन में बस जाएंगी! वर्तमान में उसका आईपी पता शंघाई, चीन के रूप में दिखाया गया है।”
Source-X
यिन मिर से मिलते जुलते दावे के साथ कई अन्य यूजर्स ने भी पोस्ट शेयर किया है।
Source- X
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल दावे की जांच की। हमारी टीम ने चीन की मीडिया संस्थान ग्लोबल टाइम्स पर इसके संदर्भ में सर्च किया। लेकिन हमें मेय मस्क के चीन में बसने की घोषणा के संदर्भ में कोई न्यूज नहीं मिली। गूगल पर कुछ की-वर्ड सर्च करने पर भी हमें किसी विश्वसनीय मीडिया संस्थान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली।
Source- Global Times
इसके बाद हमारी टीम ने मेय मस्क के एक्स हैंडल सहित सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स को देखा। यहां भी मेय मस्क का ऐसी कोई पोस्ट नहीं मिली, जिसमें उन्होंने चीन में बसने के संदर्भ में कोई ऐलान किया हो।
Source- Maye Musk
Source- Instagram
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि एलन मस्क की मां मेय मस्क के चीन में बसने का दावा फेक है। मेय मस्क ने ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है।