सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि राजस्थान में कांग्रेस की रैली में पाकिस्तान के झंडे लहराए गए। इस वीडियो में एक व्यक्ति की आवाज भी आ रही है, जो यह बताता है कि यह वीडियो देवरी का है।
इस वीडियो को कई यूजर्स ने शेयर किया है। विवेक पांडेय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “राजस्थान में पाकिस्तान के झंडे लेकर प्रचार करते हुए देख लो कांग्रेस को। यही तो है कांग्रेस पार्टी परिवार का चाल चरित्र और चेहरा”
फैक्ट चेकः
वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने वीडियो को गौर से देखा। हमने पाया कि वीडियो में दिख रहा झंडा पाकिस्तान का झंडा नहीं है। नीचे दिए कोलाज में आप पाकिस्तान के झंडे और वायरल वीडियो में दिख रहे झंडे को देख सकते हैं।
यहां हम दोनों झंडों के बीच कुछ अंतर स्पष्ट कर रहे हैं –
- पाकिस्तान के झंडे में बाएं की तरफ सफेद पट्टी है, जबकि वायरल झंडे में दाहिने और बाएं दोनों तरफ सफेद हिस्सा है।
- पाकिस्तान के झंडे में बीच में चांद और तारा बना हुआ है, जबकि वायरल फ्लैग के बीच में चांद तारा नहीं है।
- वायरल झंडे में दोनों तरफ सफेद पट्टी है और बीच में हरा रंग है
वहीं हमारी जांच में सामने आया कि यह वीडियो इससे पहले भी वायरल हो चुका है। इस वीडियो को साल 2018 में राजस्थान में कांग्रेस की जीत पर पाकिस्तान का झंडा लहराए जाने के दावे के साथ वायरल किया जा चुका है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल हो रहा झंडा पाकिस्तान का नहीं है। वहीं इससे पहले भी यह वीडियो साल 2018 में कांग्रेस की जीत के बाद पाकिस्तान का झंडा लहराए जाने के दावे के साथ वायरल किया गया था। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।