Israel-Palestine

फैक्ट चेक: सड़कों पर पड़े फिलस्तीनी बच्चों के शवो के वायरल वीडियो की जानिए सच्चाई

Conflict Zone Fact Check hi Featured Misleading

इस्राइल-हमास संघर्ष को शुरू हुए एक महीने का समय पूरा हो चुका है। इस संघर्ष में इस्राइल के 1400 तो वहीं फिलिस्तीन के 9700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में ज़्यादातर संख्या बच्चों की है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है। जिसमे सड़क बच्चों के शव दिखाई दे रहे है।

क्या है दावा?

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर वेरिफाइड यूजर सारा विल्किंसन ने शेयर किया है। उन्होने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि दुनिया के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ जब पूरी आबादी को ख़त्म करना स्वीकार्य हो – 2023 में क्यों? फिलिस्तीनी क्यों?

Palestine
Source: X

अन्य यूजर का दावा

इस वीडियो को कई अन्य यूजर ने भी ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया है। जो अब जमकर वायरल हो रहा है।

Palestine
Source: X
Source: X
Palestine
X

फैक्ट चेक:

वायरल वीडियो की जांच के लिए DFRAC ने सबसे पहले वीडियो को कीफ्रेम में बदला। फिर कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसी ही एक तस्वीर अमेरिकी न्यूज़ चैनल FOX 10 की एक रिपोर्ट में मिली। जिसमे बताया गया “ये तस्वीर 4 नवंबर, 2023 को वाशिंगटन, डीसी में फिलिस्तीनियों के समर्थन में एक रैली के दौरान की है। फ्रीडम प्लाजा में एकत्रित होने पर प्रदर्शनकारी नकली बॉडी बैग के साथ चलते हुए दिखाई दिये।“

इसके अलावा ये तस्वीर हमें अमेरिकी विज़ुअल मीडिया कंपनी गेटी इमेजेज होल्डिंग्स की वेबसाइट पर भी मिली। जहां तस्वीर के बारे जानकारी देते हुए कहा गया कि “4 नवंबर, 2023 को वाशिंगटन, डीसी में फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में एक रैली के दौरान फ़्रीडम प्लाज़ा में इकट्ठा होते समय एक प्रदर्शनकारी नकली बॉडी बैग के साथ चलते हुए।“

निष्कर्ष:

अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो भ्रामक है। क्योंकि ये वाशिंगटन, डीसी में फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में नकली बॉडी बैग के साथ किए गए प्रदर्शन रैली का है।