
Amid the conflict between Israel and Hamas, a statement by North Korean President Kim Jong Un is going viral on social media, in which he is calling American President Joe Biden mad, and also said that we have always heard a lie from Biden about Palestine.
इजरायल-हमास संघर्ष के बीच उत्तरी कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को पागल कह रहे हैं। साथ ही उनका ये भी कहना है कि हमने बाइडेन से फिलिस्तीन को लेकर हमेशा ही झूठ सुना है।
क्या है दावा ?
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर अरबी भाषा में किम जोंग उन के नाम से चल रहे अकाउंट से एक ट्वीट किया गया है। जिसका हिन्दी अनुवाद है- “हमने मानसिक रूप से बीमार बाइडेन से यूक्रेन में पागलपन के सिद्धांतों और फिलिस्तीन में झूठ के अलावा कुछ भी नहीं सुना है।”

फैक्ट चेक:

वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC टीम ने सबसे पहले किम जोंग उन के इस अकाउंट का गहनता से विश्लेषण किया। हमारी टीम ने पाया कि ये किम जोंग उन के नाम से चलने वाला एक पैरोडी अकाउंट है। अकाउंट के बायो में ही इसे एक पेरोडी अकाउंट बताया गया है। इसके अलावा हमने इस दावे की सच्चाई जानने के लिए उत्तरी कोरिया की न्यूज़ एजेंसी की वेबसाइट पर इस खबर को तलाश किया। लेकिन हमें वहां ऐसी कोई खबर नहीं मिली।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल दावा भ्रामक है। क्योंकि ये किम जोंग उन का आधिकारिक अकाउंट नहीं, बल्कि एक पैरोडी अकाउंट है। वहीं नॉर्थ कोरिया की अधिकारिक मीडिया द्वारा भी इस संबंध में कोई खबर नहीं प्रकाशित किया गया है।