
Election dates of 5 states including Rajasthan, Madhya Pradesh, and Chhattisgarh have been announced. With the announcement of the election, the campaigning of all the parties is also in full swing. Meanwhile, many claims are going viral on social media.
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों की चुनाव तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनाव ऐलान के साथ ही सभी पार्टियों का प्रचार भी तेज है। इस बीच सोशल मीडिया पर भी कई दावे किए जा रहे हैं।
क्या दावा हो रहा है वायरल?
एक वायरल स्क्रीन शॉट में दावा किया जा रहा है कि राजस्थान के चुनाव में सीएम पद के लिए बीएसपी सुप्रीमो मायावती को पहली पंसद बताया गया है। इस सर्वे में बताया गया है कि राजस्थान की 51 फीसदी जनता मायावती को सीएम के पद पर देखना चाहती है। वहीं अशोक गहलोत को 22 प्रतिशत और वसुंधरा राजे को 14 प्रतिशत लोग पसंद कर रहे हैं।

कौन-कौन यूजर्स कर रहे हैं दावा?
इस वायरल स्क्रीन शॉट को Karishma Pratyuah (@KPratyuah88446), Ashish Kumar Gautam
(@AshishK20876964) और Rapid Talks (@rapidtalks) सहित कई यूजर्स ने शेयर किया है।



फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल स्क्रीनशॉट की गहनता से जांच की। हमारी टीम ने पाया कि स्क्रीनशॉट पर एबीपी न्यूज पर लोगो लगा हुआ है। वहीं सर्वे की राइड साइड वॉल पर CSDS Survey लिखा हुआ है। इसलिए हमारी टीम ने एबीपी न्यूज पर राजस्थान को लेकर दिखाए गए सर्वे की जांच की। हमारी जांच में सामने आया कि एबीपी न्यूज पर दिखाए गए हाल के सभी सर्वे सी-वोटर द्वारा किए गए थे।
10 अक्टूबर को दिखाए गए सर्वे में सीएम पद के लिए सबसे ज्यादा अशोक गहलोत को 34% लोगों ने पसंद किया। इसके बाद वसुंधरा राजे 22%, सचिन पायलट 18%, गजेंद्र शेखावत 10%, राज्यवर्धन राठौड़ 7% और अन्य को 9% लोगों ने पसंद किया है।


एबीपी न्यूज के फेजबुक पेज पर भी राजस्थान में सीएम पद के लिए पहली पसंद का सर्वे पोस्ट किया गया है।

निष्कर्षः
एबीपी न्यूज पर हमें कई सर्वे मिले, जो C-वोटर द्वारा करवाए गए हैं। हमें एबीपी न्यूज पर हाल फिलहाल में CSDS का कोई भी सर्वे नहीं मिला। C-वोटर के सर्वे में सबसे पहली पसंद अशोक गहलोत हैं, जिसके बाद वसुंधरा राजे हैं। जिससे साफ हो रहा है कि वायरल हो रहा दावा भ्रामक है।