
पत्रकार सुधीर मिश्रा ने वीडियो एक्स पर पोस्ट कर लिखा,“कांग्रेस में टिकट की जगह जूते बंट रहे हैं।” जबकि वीडियो पर टेक्स्ट लिखा है,“मध्यप्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद आपस में कांग्रेसी।”
X Archive Link
इसी तरह अन्य सोशल मीडिया यूज़र भी वीडियो शेयर कर रहे हैं।
X Archive Link
X Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने पहले वायरल वीडियो को कुछ की-फ्रेम में कन्वर्ट कर रिवर्स सर्च किया। इस दौरान टीम को कई मीडिया रिपोर्ट्स मिले, जिनके अनुसार वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के जिला संत कबीर नगर का है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- खलीलाबाद में 6 मार्च 2019 को एक बैठक के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तत्कालीन लोक सभा सांसद शरद त्रिपाठी ने किसी विवाद पर मेंहदावल सीट से बीजेपी के तत्कालीन विधायक राकेश सिंह बघेल पर जूते से हमला कर दिया था, जिसके बाद यहां मौजूद पुलिस बल ने बीच बचाव किया और दोनों नेताओं को एक दूसरे से अलग कर दिया था।

UP Tak, Live Hindustan & livehindustan
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो 4 साल पुराना है। इसलिए, पत्रकार सुधीर मिश्रा सहित अन्य यूज़र्स का दावा भ्रामक है, क्योंकि वीडियो बीजेपी के नेताओं के बीच हुए जूतम पैजार का है, जिसे मध्य प्रदेश कांग्रेस का बताकर शेयर किया जा रहा है।