सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बिल्डिंग पर हवाई हमला होते देखा जा सकता है। इस हमले के बाद कुछ ही क्षण में बिल्डिंग धराशाई होकर गिर जाती है। दावा किया जा रहा है कि हाल ही में इस्राइल ने अपने हवाई हमले में इस बिल्डिंग को नष्ट किया है।
क्या है दावा?
इस वीडियो को X-Daily नामक वेरिफाइड यूजर ने सोशल साइट X पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर कर लिखा गया कि ब्रेकिंग न्यूज़: इज़राइल ने ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड शुरू किया, इज़राइल ने तीसरे गाजा टॉवर को नष्ट कर दिया, फ़िलिस्तीनी आतंकवादियों का सफाया कर दिया। नोट; फ़िलिस्तीनी उग्रवादी हमास ने पहले दक्षिणी इज़राइल पर हमला किया और दर्जनों सैनिकों को मार डाला।
Source: X
अन्य यूजर का दावा
कई अन्य यूजर ने भी इस्राइल के ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड से जोड़कर इस वीडियो को शेयर किया है।
Source: X
Source: X
फैक्ट चेक:
वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC टीम ने सबसे पहले वीडियो का विश्लेषण किया। टीम ने पाया कि वायरल वीडियो न्यूज़ चैनल अल जज़ीरा का है।
Source: Youtube
इसके बाद टीम ने इस वीडियो को अल जज़ीरा के यूट्यूब अकाउंट पर सर्च कर लिया। वीडियो 14 मई 2021 का है। वीडियो के बारे में बताया गया कि “यह वह क्षण है जब गाजा शहर में मीडिया कार्यालयों वाला 14 मंजिला अल-शोरौक टॉवर कई इजरायली हवाई हमलों से पूरी तरह से नष्ट हो गया था।“
इसके अलावा हमें अल जज़ीरा की 13 मई 2021 को पब्लिश एक अन्य रिपोर्ट भी मिली। जिसमे इस टावर के इस्राइल हमले में नष्ट होने की पूरी कहानी विस्तार से बताई गई है।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो भ्रामक है। क्योंकि ये वीडियो दो साल पुराना 14 मई 2021 का है।