सोशल मीडिया पर मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान का एक पोस्टर वायरल हो रहा है. इस पोस्टर पर हिंदी न्यूज़ पोर्टल “BOLTA HINDUSTAN” का लोगो लगा है, और टेक्स्ट लिखा है- “2024 में BJP को सत्ता से बेदख़ करना ही सोनिया गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.”
किन-किन यूज़र्स ने किया दावा?
इस तस्वीर को निर्मल झा (@NirmalJ8881922) नाम के एक यूज़र ने ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा है- “जिंदा रहने पर भी श्रद्धांजलि दे देते हैं गजबे है।”
एक अन्य यूज़र @munsifbjpm ने इंस्टाग्राम पर इसी तस्वीर के साथ लिखा है- “जिस पार्टी का भविष्य राहुल गाँधी है, उसका वर्तमान ऐसा ही होगा। कांग्रेस को भी हमारी तरफ से हार्दिक श्रद्धांजलि।”
फ़ैक्ट चेक:
DFRAC की टीम ने मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा की गई टिप्पणी की सत्यता जानने के लिए सबसे पहले हिंदी न्यूज़ पोर्टल “BOLTA HINDUSTAN” के सोशल मीडियो पर जाकर देखा. हमें वायरल पोस्टर के संदर्भ में जानकारी मिली.
‘बोलता हिन्दुस्तान’ के पोस्टर में क्या था?
17 सितंबर को बोलता हिंदुस्तान ने खड़गे की एक टिप्पणी की फ़ोटो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया था, जिसमें लिखा है- “2024 में BJP को सत्ता से बेदख़ (बेदख़ल) करना ही महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी: मल्लिकार्जुन खड़गे.”
खड़गे ने क्या दिया था बयान?
हमारी टीम ने खड़गे के ट्विटर हैंडल पर भी जाकर 17 सितंबर पर किए गए ट्विट्स को देखा. 17 सितंबर को दोपहर साढ़े बारह बजे खड़गे ने एक ट्विट किया, जिसमें दस बिंदुओं को गिनाते हुए उन्होंने लिखा था- “आज कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के दौरान मेरी टिप्पणियों के कुछ अंश शेयर कर रहा हूं.”
9वीं बिंदू में खड़गे ने लिखा था- “2024 महात्मा गांधी के बतौर कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने की भी शताब्दी है. महात्मा गांधी जी को सबसे बेहतरीन श्रद्धांजलि देना यह होगा कि 2024 में बीजेपी को सत्ता से बेदख़ल किया जाए.”
कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से दी गई थी जानकारी:
कांग्रेस ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कार्यसमिति के संपन्न होने की जानकारी देते हुए एक ट्विट किया था. इस ट्विट में कांग्रेस ने लिखा था- “कांग्रेस कार्य समिति की बैठक संपन्न हुई. और इस आत्मविश्वास के साथ कि इंडियन नेशनल कांग्रेस छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिज़ोरम, राजस्थान और तेलंगाना राज्य में होने वाले चुनावों में निर्णायक जनादेश पाएगी.”
निष्कर्ष:
DFRAC के फ़ैक्ट चेक से यह ज़ाहिर है कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की थी. इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है